बोकारो: सीबीएसइ बोर्ड ने एक सकरुलर जारी कर सभी संबंद्ध स्कूलों में सेशन शुरू करने की तिथि में सुधार किया है. स्कूलों को भेजे गये सकरुलर में निर्देश है कि क्लास 9वीं से लेकर 12वीं तक का सेशन 15 अप्रैल से शुरू होगा.
इससे पहले अप्रैल के पहले सप्ताह से ही सेशन शुरू हुआ करता था. सीबीएसइ का कहना है कि 12वीं की परीक्षा 01 मार्च से शुरू होकर अप्रैल के मध्य तक चलती है. वहीं 10वीं की परीक्षा मार्च में होती है, पर कॉपी जांच की प्रक्रिया अप्रैल तक चलती है. इन्हीं सब कारणों से अब सेशन की शुरुआत 15 अप्रैल से होगी.
बोर्ड का तर्क
देखा जा रहा है कि कई स्कूल प्रबंधन परीक्षा की कॉपी जांचने के लिए अनुभवी व विशेषज्ञ शिक्षक देने में सहयोग नहीं करते हैं. बहाना होता है कि सेशन शुरू हो रहा है. इसलिए शिक्षकों की जरूरत है. जबकि परीक्षा की कॉपी जांचना उतना हीं जरूरी है, जितना सेशन शुरू करना. परीक्षा की कॉपी अगर सही तरीके से नहीं जांची गयी तो इसका असर स्टूडेंट्स के कॅरिअर पर पड़ता है. इसलिए बोर्ड ने नियम में संशोधन करते हुए 2014-15 की बैच 15 अप्रैल से शुरू करने की घोषणा की है.
सीबीएसइ की पहल सराहनीय है. बोर्ड के कदम से एक ओर जहां कॉपी जांचने की प्रक्रिया अच्छे ढंग से संपन्न होगी. वहीं, शिक्षकों को भी राहत होगी. साथ ही सेशन की शुरुआत भी अच्छे ढंग से होगी. स्कूल 15 अप्रैल से शुरू होने संबंधित सकरुलर मिल गया है.
डॉ अशोक सिंह, प्राचार्य, चिन्मय विद्यालय सह सीबीएसई को-आर्डिनेटर-बोकारो