मौके पर अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) अतुल श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) वीके सिंह, सहायक महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) शांता सिन्हा व राजभाषा अधिकारी सचिंद्र कुमार बरियार भी उपस्थित थे. आलोच्य वर्ष 2015-16 के लिए राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य के लिए श्री बरियार को भी प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है.
Advertisement
राजभाषा नीति के लिए बीएसएल को प्रथम पुरस्कार
बोकारो. क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (पूर्व क्षेत्र) के क्षेत्राधिकार में ‘क’ क्षेत्र के अंतर्गत संघ सरकार की राजभाषा नीति के उत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए वर्ष 2015-16 के लिए बीएसएल को प्रथम पुरस्कार मिला है. शील्ड और प्रमाण पत्र बुधवार को बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्रा को भेंट की गयी. श्री मैत्रा ने इस उपलब्धि के लिए […]
बोकारो. क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (पूर्व क्षेत्र) के क्षेत्राधिकार में ‘क’ क्षेत्र के अंतर्गत संघ सरकार की राजभाषा नीति के उत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए वर्ष 2015-16 के लिए बीएसएल को प्रथम पुरस्कार मिला है. शील्ड और प्रमाण पत्र बुधवार को बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्रा को भेंट की गयी. श्री मैत्रा ने इस उपलब्धि के लिए बीएसएल के राजभाषा विभाग को बधाई दी.
गंगटोक में मिला सम्मान
बीएसएल को यह पुरस्कार 12 नवंबर को गंगटोक में आयोजित क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन के दौरान सिक्किम के राज्यपाल श्रीनिवास पाटिल ने दिया. गृह राज्य मंत्री, भारत सरकार किरण रिजिजू, संयुक्त सचिव, राजभाषा, भारत सरकार विपिन बिहारी भी उपस्थित थे. बीएसएल की ओर से यह पुरस्कार महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) वीके सिंह ने प्राप्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement