विष्णु-पुराण से जुड़ी है महत्ता
Advertisement
आज सामा-चकेवा पर्व में जुटेंगे मिथिलावासी
विष्णु-पुराण से जुड़ी है महत्ता भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक बोकारो : मिथिलांचल का पारंपरिक पर्व सामा चकेवा पूरे उत्साह के साथ सोमवार को मनाया जायेगा. पर्व मिथिला सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में सेक्टर-4इ मिथिला अकादमी पब्लिक स्कूल में होगा. परिषद महासचिव हरिमोहन झा के अनुसार चास-बोकारो के मैथिल परिवार के सदस्यों की भीड़ […]
भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक
बोकारो : मिथिलांचल का पारंपरिक पर्व सामा चकेवा पूरे उत्साह के साथ सोमवार को मनाया जायेगा. पर्व मिथिला सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में सेक्टर-4इ मिथिला अकादमी पब्लिक स्कूल में होगा. परिषद महासचिव हरिमोहन झा के अनुसार चास-बोकारो के मैथिल परिवार के सदस्यों की भीड़ दर्जनों की संख्या में जुटती है.
दंतकथा के अनुसार यह है कहानी : मिथिला की उन्नत संस्कृति में हर व्रत-त्योहार किसी धरोहर से कम नहीं हैं. यह लोक संस्कृति से जुड़ी भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है. यह पर्व मात्र मिथिला में ही मनाये जाने की परंपरा रही है. इसकी चर्चा विष्णु-पुराण में भी मिलती है. दंतकथा के अनुसार भगवान श्री कृष्ण की बेटी श्यामा (सामा) को जंगल मे खेलने का शौक था. प्रकृति प्रेमी श्यामा पेड़-पौधा, पंछी-चिड़िया, फूल- पत्ती, पशु-पक्षी संग खेलने जंगल में चली जाती थी. यह बात चुगिला को नहीं पसंद थी. वह भगवान के पास चुगलखोरी करने लगा. इससे भगवान ने क्रोधित होकर श्राप देकर श्यामा के चिड़िया बना दिया.
श्रीकृष्ण के पुत्र (सतभइया) को अपनी बहन के बारे में पता चला, तो उसने बहन को वापस लाने की बहुत जिद की. पुत्र की जिद के आगे भगवान को झुकना पड़ा. उन्होंने बेटे की बात मान ली. भगवान ने कहा कि कार्तिक मास में उनकी बहन आयेगी व पूर्णिमा को विदा होंगी. उसके बाद से ही यह पर्व मनाया जाता रहा है.
जोते खेत में होता है खेल : पर्व में सामा-चकेवा, सतभइया, वृंदावन, चुगला, ढोलिया बजनिया, बन तितिर, पंडित व अन्य मूर्तियों के खिलौने वाला डाला को लेकर बहनें जोते हुए खेत में खेलती हैं. सन (पटुआ) से बने चुगला को जलाया जाता है. उसका मुंह झुलसाया जाता है. भाई-बहन में स्नेह का यह पर्व छठ के खड़ना दिन शुरू होता है. पूर्णिमा के दिन विदाई होती है. विसर्जन के साथ पर्व का समापन होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement