डीवीसी व विद्युत विभाग के अधिकारियों ने किया निरीक्षण
चास : बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी का विद्युत सब स्टेशन शीघ्र चालू हो जायेगा. सब कुछ ठीकठाक रहा तो 15 दिनों के अंदर यह चालू हो जायेगा. मंगलवार को डीवीसी, विद्युत विभाग चास व एरिया विद्युत बोर्ड धनबाद की टीमों ने सब स्टेशन का निरीक्षण किया. डीवीसी की निरीक्षण टीम ने मीटरिंग यूनिट निर्माण के लिए मार्किंग की. साथ ही चास विद्युत विभाग को मीटरिंग यूनिट सहित अन्य कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया गया.
आवश्यक तैयारी शुरू : गौरतलब है कि चास को अनियमित विद्युत आपूर्ति की समस्या से निजात दिलाने के लिए बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी और फुदनीडीह में विद्युत सब स्टेशन बनाया गया है. बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी में निर्माण कार्य करीब पांच माह पूर्व पूरा हो गया. फुदनीडीह में निर्माण कार्य सामग्री के अभाव में अधूरा है. बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी सब स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी डीवीसी द्वारा कनेक्शन नहीं दिया गया. चास विद्युत विभाग के प्रयास से डीवीसी की ओर से कनेक्शन देने के लिए आवश्यक तैयारी शुरू कर दी गयी है.
टीम ने किया निरीक्षण : सहायक विद्युत अभियंता श्री सिंह ने बताया कि संयुक्त रूप बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी में निर्मित सब स्टेशन का निरीक्षण किया. साथ ही सब स्टेशन को चालू करने के लिए छूट गये कामों को शीघ्र पूरा करने का फैसला डीवीसी की अधिकारियों के साथ हुई वार्ता में लिया गया. निरीक्षण टीम में डीवीसी के विद्युत कार्यपालक अभियंता आलम व विकास कुमार, धनबाद एरिया बोर्ड के विद्युत कार्यपालक अभियंता असगर अली, चास विद्युत विभाग के एमआरटी कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र तिवारी, आपूर्ति कार्यपालक अभियंता रविंद्र कुमार व सहायक विद्युत अभियंता अनिल सिंह सहित अन्य विद्युत कर्मी शामिल थे.