21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वरीय अधिकारियों के लिए लीडरशिप पर कार्यशाला

बोकारो: बीएसएल सीइओ सम्मेलन कक्ष में सोमवार को संयंत्र के वरीय अधिकारियों के लिए इएपीएल के सहयोग से लीडरशिप विषय पर कार्यशाला हुई. उद्घाटन सीइओ अनुतोष मैत्र ने किया. मुख्य वक्ता श्री अहमद ने वरीय अधिकारियों को लीडरशिप के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया़ श्री मैत्र ने श्री अहमद को शॉल ओढ़ा कर व स्मृति […]

बोकारो: बीएसएल सीइओ सम्मेलन कक्ष में सोमवार को संयंत्र के वरीय अधिकारियों के लिए इएपीएल के सहयोग से लीडरशिप विषय पर कार्यशाला हुई. उद्घाटन सीइओ अनुतोष मैत्र ने किया. मुख्य वक्ता श्री अहमद ने वरीय अधिकारियों को लीडरशिप के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया़ श्री मैत्र ने श्री अहमद को शॉल ओढ़ा कर व स्मृति चिह्न् भेंट कर सम्मानित किया.

बी मुखोपाध्याय ने कार्यशाला पर प्रकाश डाला. उन्होंने इस्पात उद्योग परिदृश्य पर चर्चा करते हुए घरेलू इस्पात बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के आलोक में सेल के समक्ष चुनौतियों पर जानकारी दी. कहा : सेल व बीएसएल को इस्पात जगत में अग्रणी बनाये रखने में लीडरशिप की अहम भूमिका होगी़.

उन्होंने अधिकारियों को संगठन के प्रत्येक स्तर में नेतृत्व विकास की आवश्यकता से अवगत कराया तथा प्रभावी नेतृत्व के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी़ परिचर्चा खंड में उपस्थित अधिकारियों ने भी इस विषय पर अपने विचार रखे और श्री अहमद से उपयोगी जानकारी प्राप्त की़ कार्यशाला को सेल के भूतपूर्व निदेशक, इएपीएल के एमडी शोएब अहमद, इडीएस दासगुप्ता, शितांशु प्रसाद, अजय कुमार, रवि वर्मा एम ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें