समिति अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि कंपनी ने नियमों की अनदेखी की. भारत सरकार ने कंपनी को अनुमति नहीं दी. इसके बावजूद बैंकों की तरह ही सावधि जमा, एमआइएस जैसी स्कीम चलायी गयी. बैंक से ज्यादा सूद का लालच देकर आकर्षित किया गया. श्री विश्वकर्मा ने कहा कि कंपनी ने झारखंड से लगभग 600 करोड़ का लेन-देन किया है. इसमें बोकारो के लोगों का लगभग 150 करोड़ रुपये शामिल हैं. कई लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई व जमा पूंजी कंपनी में लगा दी. अब वह लोग भूखों मरने को विवश हैं. समस्या का निराकरण कंपनी को जल्द करना होगा.
Advertisement
पैसा वापस करो, सीबीआइ जांच हो
बोकारो: प्रदर्शन के दौरान निवेशकों ने बकाया भुगतान जल्द करो, कार्यालय जल्द खोलो, एलकेमिस्ट प्रबंधन मुर्दाबाद, कंपनी की सीबीआइ जांच कराओ, हमारा पैसा वापस करो आदि नारे लगाये गये. रैली में शामिल निवेशकों व समिति ने एलकेमिस्ट की आर्थिक गतिविधियों व क्रियाकलापों पर क्षोभ प्रकट किया. निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने वाला बताया. समिति अध्यक्ष […]
बोकारो: प्रदर्शन के दौरान निवेशकों ने बकाया भुगतान जल्द करो, कार्यालय जल्द खोलो, एलकेमिस्ट प्रबंधन मुर्दाबाद, कंपनी की सीबीआइ जांच कराओ, हमारा पैसा वापस करो आदि नारे लगाये गये. रैली में शामिल निवेशकों व समिति ने एलकेमिस्ट की आर्थिक गतिविधियों व क्रियाकलापों पर क्षोभ प्रकट किया. निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने वाला बताया.
समिति प्रतिनिधिमंडल मिला एसडीएम से : प्रदर्शन के बाद समिति का एक प्रतिनिधिमंडल चास एसडीएम शशि रंजन से चास स्थित कार्यालय में मिला. निवेशकों ने अपना पैसा कंपनी द्वारा वापस नहीं करने की शिकायत की. कंपनी द्वारा सेक्टर चार कार्यालय को बंद कर भागने की शिकायत भी लिखित रूप में दर्ज करायी. एसडीएम ने समिति को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
10 नवंबर को डीसी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन
समिति ने 10 नवंबर को डीसी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. साथ ही समिति का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिल कर मामले की जानकारी देगी. एलकेमिस्ट कंपनी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग के साथ पैसा वापस दिलाने का आग्रह किया जायेगा.
विरोध प्रदर्शन में ये थे शामिल
रैली का नेतृत्व समिति अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा, सचिव राजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष एसएनपी गुप्ता ने किया. आरपी सिंह, रामागर सिंह, राज कुमार शर्मा, एमपी रजक, नथुनी राम, गुप्तेश्वर शर्मा, रणधीर सिंह, जीएल श्रीवास्तव, सहदेव ठाकुर, बीएन चौधरी, डीएन सिंह, मनीष कुमार, संजय शर्मा, अरूण कुमार, एके सिंह, एमएल चौधरी, बीबी राय, यूसी दत्ता, मनोज कुमार महतो, विक्रम कुमार, भानु कुमार, एसके चौरसिया, एसएन प्रसाद, सुनील कुमार, विपिन कुमार, विनोद कुमार, मनोज प्रसाद आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement