घटना स्थल पर मौजूद लोगों की भीड़.
Advertisement
बोकारो सेक्टर नौ के दुकानदार की हत्या
घटना स्थल पर मौजूद लोगों की भीड़. झाड़ियों में मिला शव आनंद की सेक्टर नौ एसबीआइ के सामने जेरॉक्स की दुकान है दुकान में काम करने वाली युवती शक के दायरे में बोकारो/ हरला : शुक्रवार की रात सेक्टर नौ के दुकानदार आनंद कुमार की हत्या कर दी गयी. उसका शव सेक्टर चार थाना क्षेत्र […]
झाड़ियों में मिला शव
आनंद की सेक्टर नौ एसबीआइ के सामने जेरॉक्स की दुकान है
दुकान में काम करने वाली युवती शक के दायरे में
बोकारो/ हरला : शुक्रवार की रात सेक्टर नौ के दुकानदार आनंद कुमार की हत्या कर दी गयी. उसका शव सेक्टर चार थाना क्षेत्र के बीजीएच से सेक्टर नौ जाने वाले रास्ते में शनि मंदिर के पीछे झाड़ियों में अर्धनग्न अवस्था में पुलिस ने शनिवार को बरामद कर लिया. आनंद की छाती व पीठ में गहरा जख्म का निशान है. बरामद शव की पहवान सेक्टर नौ ए, स्ट्रीट संख्या दो, आवास संख्या 376 निवासी युवक आनंद कुमार (29 वर्ष) के रूप में हुई है. आनंद की सेक्टर नौ, बी रोड स्थित सेंटर मार्केट में भारतीय स्टेट बैंक के सामने जेरॉक्स की दुकान है. पुलिस फिलहाल इस मामले को प्रेम प्रसंग का मामला मान रही है.
बोकारो सेक्टर नौ…
महिला कर्मी को घर छोड़ने के दौरान हुई घटना : पुलिस के अनुसार, आनंद कुमार की जेरॉक्स दुकान में सेक्टर चार निवासी युवती दुलाली हांसदा काम करती है. शुक्रवार की रात दस बजे दुकान बंद करने के बाद आनंद दुलाली व उसकी बहन को अपनी बाइक से लेकर बीजीएच के रास्ते सेक्टर चार छोड़ने गया था. दोनों बहन को उनके आवास छोड़ने के बाद आनंद घर के लिए चला लेकिन बीजीएच के सामने अपराधियों ने उसे रोक कर बेरहमी से हत्या कर दी. आनंद के शव पर केवल गंजी व जांघिया है. उसका टी-शर्ट व जिन्स पैंट शव के समीप ही रखा हुआ मिला. मृतक की बाइक घटना स्थल या इसके आस-पास नहीं है. पुलिस मृतक के बाइक को खोजने का प्रयास कर रही है. घटना के बाद पुलिस ने मृतक के बड़े भाई विजय कुमार आर्य के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया है. मृतक के भाई ने अपने बयान में आशंका व्यक्त की है कि जेरॉक्स दुकान में काम करने वाली युवती के परिजनों ने उसके भाई की हत्या की है. पुलिस मामला दर्ज कर युवती व उसके परिजनों से पूछताछ कर रही है.
आनंद की हत्या कर शव छुपाने की नीयत से झाड़ियों के पीछे फेंक दिया गया था. जेरॉक्स दुकान में काम करने वाली युवती व उसके परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस कुछ दिनों में ही अपराधियों का पता लगा कर घटना का खुलासा कर देगी. हत्या का कारण प्रेम प्रसंग भी हो सकता है. पुलिस इस मामले में सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच कर रही है.
अजय कुमार, सिटी डीएसपी
धनबाद, रविवार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement