13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि को पजेशन मिला, कार्य शुरू

बियाडा. 20 एकड़ भूमि पर बनेगा बीपीसीएल का बॉटलिंग प्लांट बोकारो : बियाडा फेज वन में लगभग डेढ़ वर्ष में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) का बॉटलिंग प्लांट तैयार हो जायेगा. शुक्रवार को बियाडा स्थित भूमि को दंडाधिकारी की उपस्थिति में कंपनी ने पोजेशन ले लिया. अब भूमि पर कार्य शुरू हो गया है. कंपनी […]

बियाडा. 20 एकड़ भूमि पर बनेगा बीपीसीएल का बॉटलिंग प्लांट

बोकारो : बियाडा फेज वन में लगभग डेढ़ वर्ष में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) का बॉटलिंग प्लांट तैयार हो जायेगा. शुक्रवार को बियाडा स्थित भूमि को दंडाधिकारी की उपस्थिति में कंपनी ने पोजेशन ले लिया. अब भूमि पर कार्य शुरू हो गया है. कंपनी चहारदीवारी का कार्य कराना चाहती है.
नहीं मिली है पर्यावरण स्वीकृति : कंपनी को अब तक पर्यावरण स्वीकृति नहीं मिली है. कंपनी के अधिकारी के मुताबिक स्वीकृति के लिए सरकार को आवेदन किया गया है. जब तक स्वीकृति नहीं मिल जाती है, तब तक बॉटलिंग प्लांट के लिए निर्माण कार्य शुरू नहीं होगा.
जिला में एनओसी के लिए आवेदन : कंपनी ने जिला में बॉटलिंग प्लांट स्थापित करने के लिए जिला के उपायुक्त के पास एनओसी के लिए भी आवेदन किया है. जल्द ही जिला प्रशासन से भी एनओसी मिलने की संभावना है.
500 करोड़ करेगा निवेश : भारत पेट्रोलियम ने बोकारो में बॉटलिंग प्लांट के अलावा एक तेल डिपो का निर्माण करने की योजना तैयार की है. बियाडा के पास आवश्यकतानुसार भूमि उपलब्ध नहीं है. इसलिए जिला प्रशासन के राजस्व विभाग ने राधागांव के समीप गैर मजरूआ व सरकारी प्रकृति की भूमि को चिह्नित किया है. दोनों ही योजना अगर धरातल पर उतरेंगी तो लगभग 1500 लोगों को स्थायी व अस्थायी तैर पर रोजगार मिलने की संभावना है.
शुक्रवार को एचपीसीएल ने आवंटित 20 एकड़ भूमि का पोजेशन ले लिया है. कंपनी ने फेंसिंग का कार्य भी शुरू कर दिया है. कंपनी का लगभग डेढ़ वर्ष में बॉटलिंग शुरू करने का लक्ष्य है. रंजीत कुमार, एडीओ, बियाडा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें