21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकता दिवस के रूप में मनेगी पटेल जयंती

जिला प्रशासन की ओर से आयोजित की जायेगी रन फॉर यूनिटी बोकारो : सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने के लिए शनिवार को बोकारो डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में हुई. डीसी ने कहा : राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से […]

जिला प्रशासन की ओर से आयोजित की जायेगी रन फॉर यूनिटी

बोकारो : सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने के लिए शनिवार को बोकारो डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में हुई. डीसी ने कहा : राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से रामरूद्र उच्च विद्यालय, जोधाडीह मोड़, चास से गरगा पुल तक रन फोर यूनिटी का आयोजन होगा.
रन फोर यूनिटी में रामरूद्र उच्च विद्यालय, जोधाडीह मोड़, चास व मीडिल स्कूल के छात्र व छात्राएं भाग लेंगे. उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कला, सांस्कृतिक, खेल-कूद, निबंधन व राजस्व व भूमि सुधार विभाग के मंत्री अमर कुमार बाउरी होंगे. उक्त कार्यक्रम के बाद समारोह स्थल पर राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन करते हुए पुष्पांजलि होगी.
इसके बाद गरगा पुल के पास समारोह होगा. उक्त समारोह में लोगों को एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए शपथ दिलायी जायेगी. शपथ समारोह में जिले के सभी विधायक, जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जिला स्तर के सभी पदाधिकारी भाग लेंगे. बैठक में डीडीसी रामलखन प्रसाद गुप्ता, चास एसडीएम शशि रंजन, निदेशक, डीआरडीए निदेशक संदीप कुमार, विभिन्न विभाग के पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें