बोकारो : खोरठा विकास मोरचा की ओर से बुधवार को खोरठा रत्न हीरा लाल सोरेन की नौवीं पुण्यतिथि मधुडीह में मनायी गयी. उपस्थित लोगो ने स्व हीरा लाल सोरेन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर खोरठा रत्न हीरा लाल सोरेन की प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया गया.
शिव नाथ प्रमाणिक, वंशी लाल, शांति भारत, दीगम सिंह, वंशी सिंह, भीम महतो, मनपुरन गोस्वामी, गिरिधारी सिंह, जगदंब प्रसाद सोरेन, राम प्रसाद सिंह, श्याम प्रसाद हेंब्रम, सुंदर गोस्वामी, कुंती देवी उपस्थित थे.