बैठक में लिया गया निर्णय
Advertisement
वार्ता के बाद आंदोलन करेंगे जिला के उर्दू शिक्षक
बैठक में लिया गया निर्णय नौ माह माह से लंबित है वेतन जैनामोड़ : बोकारो जिले के विभिन्न स्कूलों में वर्ष 2015 व 2016 में बहाल उर्दू शिक्षकों ने वेतन आवंटन योजना मद से गैर योजना मद में स्थानांतरित करने की मंजूरी कैबिनेट से मिलने पर हर्ष जताया है़ लेकिन जनवरी 2016 में नियुक्त शिक्षकों […]
नौ माह माह से लंबित है वेतन
जैनामोड़ : बोकारो जिले के विभिन्न स्कूलों में वर्ष 2015 व 2016 में बहाल उर्दू शिक्षकों ने वेतन आवंटन योजना मद से गैर योजना मद में स्थानांतरित करने की मंजूरी कैबिनेट से मिलने पर हर्ष जताया है़ लेकिन जनवरी 2016 में नियुक्त शिक्षकों ने बहाली के समय से आज तक नौ माह तक वेतन भुगतान नहीं मिलने पर रोष जताया गया. मंगलवार की देर शाम को उवि बांधडीह परिसर पर उर्दू प्राथमिक शिक्षक संघ बोकारो इकाई की बैठक हुई़ अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मुफिद आलम ने की़ लंबित वेतन को लेकर 28 अक्तूबर को उपायुक्त से वार्ता की जायेगी.
इसके बाद शिक्षा मंत्री नीरा यादव व शिक्षा विभाग के सचिव से वार्ता होगी. समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. मुफिद आलम ने कहा कि विभागीय लापरवाही के कारण सिर्फ बोकारो के 37 नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन लंबित है. अन्य जिलों में वेतन भुगतान हो चुका है़ बैठक में शहनवाज अंसारी, जिलानी अंसारी, मो. रिजवान अंसारी, मो. असगर, मो. जमीर, मो. अयूब, अलीमुल्लह, आसिम अंसारी,
मो. मुख्तार, मो. सरीफ, मो. आलम, मो. शमीम अहमद, आमिर हसर, अफसर अंसारी, मो. संफर अली़, फिरोज हुसैन, मो. निजामुद्दीन अंसारी, अब्दुल रकीब अंसारी, जाकिर हुसैन अंसारी, मो. तेजामुल हुसैन अंसारी, अल्फत हुसैन अंसारी, मो. अबरार, मो. जिलानी अंसारी, मो. जमीर अफरीदी, बहाव अंसारी, खालिद रिजवी, सब्बीर अली़, असगर अली, मो. सेराजुद्दीन, रोशन आलम, शमशेर अली अंसारी, अख्तर आलम आदि मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement