एनएच चौड़ीकरण. बीएसएल को देनी है 12 हेक्टेयर भूमि, आ चुका है पैसा
Advertisement
टूटेंगे उकरीद बस्ती के 67 मकान!
एनएच चौड़ीकरण. बीएसएल को देनी है 12 हेक्टेयर भूमि, आ चुका है पैसा रामगढ़-बोकारो एनएच 23 के विस्तारीकरण में उकरीद बस्ती के 67 मकान टूटेंगे. जिला प्रशासन ने इन मकानों को बचाने के लिए प्रयास किया, लेकिन कोई रास्ता निकलता नहीं दिख रहा है. नियमत: मकानों के मालिकों को मुआवजा का भुगतान भी जिला प्रशासन […]
रामगढ़-बोकारो एनएच 23 के विस्तारीकरण में उकरीद बस्ती के 67 मकान टूटेंगे. जिला प्रशासन ने इन मकानों को बचाने के लिए प्रयास किया, लेकिन कोई रास्ता निकलता नहीं दिख रहा है. नियमत: मकानों के मालिकों को मुआवजा का भुगतान भी जिला प्रशासन नहीं कर सकता है. क्योंकि, इस भूमि का मालिकाना हक बोकारो स्टील प्रबंधन का है.
बोकारो : एनएच के विस्तारीकरण के लिए बीएसएल द्वारा एनएच को लगभग 12 हेक्टेयर भूमि का हस्तांनातरण किया जाना है. इसमें उकरीद बस्ती की भूमि भी शामिल है. इस बस्ती में सैकड़ों घर बने हुए हैं. बीएसएल उक्त भूमि को अतिक्रमित मान रहा है. जिला प्रशासन ने भूमि हस्तानांतरण के एवज में बीएसएल की मांग के अनुरूप 18 करोड़ रुपए एनएच से मंगा कर रखा है. लेकिन बीएसएल ने अभी तक पैसा भुगतान के लिए कोई बैंक एकाउंट नहीं दिया है.
इधर, उकरीद के लोग मुआवजा व नौकरी की मांग कर रहे हैं. लेकिन नियम के अनुसार जिला प्रशसान उसे ही मुआवजा का भुगतान कर सकता है, जिसका जमीन पर मालिकाना हक है.
बीएसएल की है जमीन लोगों को नहीं मिलेगा मुआवजा
मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने एनएच के कार्य में तेजी लाने के लिए लगातार मॉनिटरिंग कर रही हैं. मंगलवार को भी जिला प्रशासन के साथ वीडियो संवाद कर उकरीद के मामले के शीघ्र सुलझाने का निर्देश उन्होंने दिया है. जिला प्रशासन के अधिकारी बीएसएल के भू=संपदा विभाग से संपर्क कर भूमि हस्तानांतरण के लिए कार्रवाई में जुटे हैं.
एलाइनमेंट बदलना है मुश्किल
एनएच का एलाइनमेंट बदला जाता है तो संभव है कि उकरीद बस्ती के 67 मकानों को तोड़ने ना पड़े, लेकिन एनएच अधिकारियों की माने तो एलाइनमेंट चेंज कराना काफी मुश्किल है. सारी प्रक्रिया पूरी करने में लगभग एक वर्ष या उससे अधिक का समय भी लग सकता है. तब तक प्रोजेक्ट बाधित हो जायेगा. यह व्यवहारिक तौर पर संभव नहीं है.
हो चुकी है जमीन की मापी
एनएच चौड़ीकरण को लेकर उकरीद बस्ती में भूमि की मापी हो चुकी है. मापी के दौरान ही लोगों ने एनएच विस्तारीकरण के लिए उजाड़ने की बात कहते हुए विरोध किया था. उकरीद के लोगों ने उपायुक्त से समस्या के समाधान के लिए आग्रह भी किया था.
एनएच विस्तारीकरण सरकार का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. बार-बार समीक्षा हो रही है. जिला प्रशासन उकरीद बस्ती की समस्या के समाधान के लिए प्रयास कर रहा है. रही बात मकानों के टूटने की तो एकदम ऐसे ही नहीं तोड़ा जायेगा.
जुगनू मिंज,अपर समाहर्ता, बोकारो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement