बोकारो : सीबीएसइ पूर्वी क्षेत्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता 2016 की तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रतियोगिता 21 से 23 अक्तूबर तक सेक्टर पांच स्थित चिन्मय विद्यालय में आयोजित होगी. उद्घाटन बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्रा करेंगे.
प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बिहार, झारखंड व पूर्वी उत्तर प्रदेश के लगभग 14 स्कूलों की टीम बोकारो पहुंची है. इसमें 14 वर्ष व 19 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. हर वर्ग में बालक व बालिकाओं की कुल 22 टीमें होंगी.