10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिटफंड कंपनी के पदाधिकारियों काे 10 नवंबर को हाजिर होने का नोटिस

बोकारो: बोकारो के 5000 से अधिक निवेशकों का 150 करोड़ रुपया लेकर फरार होने वाली एलकेमिस्ट टाउनशिप इंडिया लिमिटेड के पदाधिकारियों को जिला उपभोक्ता फोरम में 10 नवंबर को हाजिर होने का नोटिस जारी किया गया है. निवेशक उमेश प्रसाद सिंह ने 5.5 लाख रुपया और परशुराम सिंह ने 6.60 लाख रुपया लेकर भागने का […]

बोकारो: बोकारो के 5000 से अधिक निवेशकों का 150 करोड़ रुपया लेकर फरार होने वाली एलकेमिस्ट टाउनशिप इंडिया लिमिटेड के पदाधिकारियों को जिला उपभोक्ता फोरम में 10 नवंबर को हाजिर होने का नोटिस जारी किया गया है. निवेशक उमेश प्रसाद सिंह ने 5.5 लाख रुपया और परशुराम सिंह ने 6.60 लाख रुपया लेकर भागने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.

उमेश प्रसाद सिंह की याचिका पर 25 अक्तूबर फोरम में सुनवाई होगी. परशुराम सिंह की याचिका पर 10 नवंबर को कंपनी के बाेकारो कार्यालय और चंडीगढ़ कार्यालय के पदाधिकारियों को पेश होने का नोटिस पिछले सप्ताह जारी किया गया है. दोनों वादी के तरफ से वकील अमरदीप झा कोर्ट में पैरवी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बोकारो के अलावा भी कई शहरों में भी उक्त कंपनी का जाल बिछा हुआ है. कंपनी पर सेबी की ओर से कई प्रतिबंध भी लगाये गये हैं. उपभोक्ता फोरम में दायर केस में हमलोगों का पक्ष मजबूत है. कंपनी की हर हाल में हार निश्चित है. 10 नवंबर की सुनवाई में कंपनी के पदाधिकारियों के पेश नहीं होने पर कोर्ट संज्ञान लेगा.

निवेशकों की आम सभा 22 को : राजेंद्र
एलकेमिस्ट टाउनशिप इंडिया लिमिटेड के खिलाफ जंग का बिगुल फूंक चुके एलकेमिस्ट इंवेस्टर बचाओ संघर्ष समिति की बैठक बुधवार को होटल रॉयल दरबार- सिटी सेंटर 04 में हुई. अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा : 22 अक्तूबर को सेक्टर 04 स्थित अांबेडकर मैदान में निवेशकों की विशाल आम सभा होगी. कंपनी के खिलाफ रणनीति बनायी जायेगी. सभी निवेशक डॉक्यूमेंट के साथ आयेंगे. कंपनी के खिलाफ डॉक्यूमेंटेशन का काम पूरा किया जायेगा.
चरणबद्ध आंदोलन चलेगा
श्री विश्वकर्मा ने कहा कि आंदोलन के अगले दौर में निवेशकों द्वारा जुलूस निकाला जायेगा. रैली अांबेडकर मैदान से निकल कर जय जवान पेट्रोल पंप होते हुए गांधी चौक-04 जायेगी और कंपनी का पुतला दहन किया जायेगा. 31 अक्तूबर को कंपनी के बोकारो कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. इसके बाद 10 नवंबर को सेक्टर 04 स्थित बचत उद्यान से डीसी ऑफिस तक रैली निकाली जायेगी. चरणबद्ध आंदोलन के जरिये निवेशकों को न्याय दिलाया जायेगा. मौके पर एसएनपी गुप्ता, जीएल श्रीवास्तव, राजेंद्र सिंह, रामआगर सिंह, आरएन मिश्रा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें