काली फिल्म लगे वाहनों का इस्तेमाल लोगों को नहीं करना चाहिए. इस तरह के वाहन का इस्तेमाल अपराधी किस्म के लोग पुलिस से बचने के लिए करते हैं. बुधवार को केवल चार पहिया वाहन के शीशा पर लगे काला फिल्म को ही पुलिस ने उतारा है.
किसी भी वाहन चालक से जुर्माना नहीं वसूला गया है. वाहन पर लगी काली फिल्म के खिलाफ जब दुबारा अभियान चलाया जायेगा, तो वाहन चालक से जुर्माना भी वसूला जायेगा. उक्त अभियान में बीएस सिटी थानेदार मदन मोहन प्रसाद सिन्हा व बीएस सिटी थाना के दर्जनों पदाधिकारी शामिल थे.