14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूंद-बूंद मिलकर बने सागर… घनन-घनन घिर आये बदरा…

बोकारो:क्लास-2 के बच्चों ने सुंदर नृत्य ‘डो-रे-मी’ से स्वागत किया. क्लास-1 के बच्चों ने नृत्य के माध्यम से देश भक्ति का संदेश दिया. क्लास-3 के विद्यार्थियों ने प्रार्थना गीत ‘बूंद-बूंद मिलकर बने सागर’ पर नृत्य प्रस्तुत कर एकता व समन्वय का संदेश दिया. क्लास 4 व 5 के विद्यार्थियों ने ‘पर्यावरण की सुरक्षा’ पर हिंदी […]

बोकारो:क्लास-2 के बच्चों ने सुंदर नृत्य ‘डो-रे-मी’ से स्वागत किया. क्लास-1 के बच्चों ने नृत्य के माध्यम से देश भक्ति का संदेश दिया. क्लास-3 के विद्यार्थियों ने प्रार्थना गीत ‘बूंद-बूंद मिलकर बने सागर’ पर नृत्य प्रस्तुत कर एकता व समन्वय का संदेश दिया. क्लास 4 व 5 के विद्यार्थियों ने ‘पर्यावरण की सुरक्षा’ पर हिंदी लघुनाटिका ‘पर्यावरण की पुकार’ का मंचन किया.

क्लास-5 ‘स’ ने नृत्य ‘चल, चल, चल’ द्वारा देश प्रेम का संदेश दिया. मौका था सेक्टर-12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल में गुरुवार को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम (क्लास 1 से 5) का. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल निदेशक डॉ डीएन प्रसाद व प्राचार्या रीता प्रसाद ने ईश वंदना से की. बतौर मुख्य अतिथि वीके सिंह-जीएम, एल एंड ए-बीएसएल उपस्थित थे. बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया. प्रकृति की सुंदरता का बखान करते हुए कक्षा-4’स’ ने समूह नृत्य (पगली हवा), कक्षा-4’अ’-‘ब’ ने समूह नृत्य (आसमां के पार) और कक्षा-5’ब’ ने समूह नृत्य (घनन-घनन घिर आए बदरा) की प्रस्तुति दी. पूरे कार्यक्रम के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से हॉल परिसर गूंजता रहा.

24 बेस्ट स्टूडेंट्स को मिला सम्मान : मुख्य अतिथि वीके सिंह ने सत्र 2015-16 में कक्षा 1-5 के 24 विद्यार्थियों को उनके ओवर ऑल बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर ‘बेस्ट बॉय व बेस्ट गर्ल’ के लिए ‘मोमेंटो’ प्रदान किया. श्री सिंह ने कार्यक्रम में शामिल होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए विद्यार्थियों को उनकी सफल प्रस्तुति पर बधाई दी. इससे पहले आशा सिंह ने स्वागत भाषण दिया. शिक्षिका निशा जायसवाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. आयोजन में विद्यालय-प्रबंधक डेनियल माइकल प्रसाद, डॉ करुणा प्रसाद, श्वेता कुमार व संगीता सरकार का विशेष योगदान रहा. समापन राष्ट्रगान से हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें