गोमिया. बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र से सटे पिलपिलो मोड़ से एक नक्सली को पुलिस ने सोमवार की सुबह आठ बजे गिरफ्तार किया गया. उसका नाम शिवलाल मांझी उर्फ शिवराम मुर्मू उर्फ पवन कुमार मुर्मू है.
उसकी निशानदेही पर बरवाबेड़ा जंगल से जिलेटिन 5 अदद, डिटोनेटर 5, कोर्डेक्स वायर 3 मीटर, नक्सली साहित्य 1, एक पिठू, लाल रंग की फाइल, एक प्लास्टिक की सीट आदि बरामद किया गया. सीआरपीएफ कैंप में आयोजित प्रेस काफ्रेंस में सीआरपीएफ 26 के अधिकारी व बेरमो अनुमंडल पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली की तलाश लंबे अरसे से थी.
गुप्त सूचना के अाधार पर उसे गिरफ्तार किया गया. बेरमो अनुमडंल के पांच थानाें में उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं. बेरमो थाना कांड संख्या 56/03, नावाडीह थाना कांड संख्या 87/06,86/07, बोकारो थर्मल थाना कांड संख्या 125/14, पेक थाना में 24/16 के तहत मामला दर्ज हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एके सिंह डिप्टी कमाडेंट, संजय कुमार अभियान एएसपी, राजकुमार मेहता एसडीपीओ, अशोक कुमार यादव सेकेंड कमाडेंट सीआरपीएफ, संजय चौधरी सहायक कमांडेंट, राजेश कुजूर बोकारो थर्मल थाना प्रभारी मौजूद थे.