बॉलीवुड में अपनी दिलकश अदाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाली जूही चावला अपनी आगामी फिल्म हम है राही कार के में एक बार फिर से जलवा बिखेरती नजर आयेगी. वर्ष 1993 में प्रदर्शित फिल्म ‘हम है राही प्यार के’ में जूही ने अपनी चुलबुली अदाओं से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था.
इस फिल्म में उन्होंने वैजयंती अय्यर का किरदार निभाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार भी दिया गया था. जूही चावला इस बार दर्शकों को ‘हम है राही प्यार के’ की जगह हम है राही कार के कहने जा रही है. इस फिल्म में उनकी जोड़ी संजय दत्त के साथ है.
जूही और संजय की सुपरहिट जोड़ी पिछले वर्ष प्रदर्शि सन ऑफ सरदार में काफी पसंद की गई थी. जूही और संजय के अलावा इस फिल्म मे देव गोयल, आदा शर्मा, अनुपम खेर, रति अग्निहोत्री और चंकी पांडेय की मुख्य भूमिका है. ज्योतिन गोयल निर्मित और निर्देशित यह फिल्म 24 मई को प्रदर्शित होगी.