17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपर स्वास्थ्य सचिव ने दिया संस्थागत प्रसव बढ़ाने पर बल

वीसी से स्वास्थ्य कार्यक्रमों की हुई समीक्षा बोकारो : कैंप दो स्थित एनआइसी (नेशनल इफारमेंशन सेंटर) में मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये स्वास्थ्य अपर सचिव डॉ के विद्यासागर ने सीएस डॉ एस मुर्मू से स्वास्थ्य सुविधा की समीक्षा की. डॉ विद्यासागर ने जिला में संस्थागत प्रसव बढ़ाने, एएनसी जांच के प्रति सतर्क रहने, नियमित […]

वीसी से स्वास्थ्य कार्यक्रमों की हुई समीक्षा

बोकारो : कैंप दो स्थित एनआइसी (नेशनल इफारमेंशन सेंटर) में मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये स्वास्थ्य अपर सचिव डॉ के विद्यासागर ने सीएस डॉ एस मुर्मू से स्वास्थ्य सुविधा की समीक्षा की. डॉ विद्यासागर ने जिला में संस्थागत प्रसव बढ़ाने, एएनसी जांच के प्रति सतर्क रहने, नियमित टीकाकरण जैसे कार्यक्रमों पर जोर दिया. इसके साथ ही सदर अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की बात कही. सिविल सर्जन को अस्पतालों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.
इनडोर मरीजों की संख्या बढ़ाने की जरूरत : स्वास्थ्य अपर सचिव डॉ के विद्यासागर ने अस्पताल में आने वाले इनडोर मरीजों की संख्या बढ़ाने की बात भी कही. मरीजों से संवेदनशील बातचीत के साथ उनकी सुविधाओं का भी ख्याल रखने की बात कही. मरीजों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न हो, इसका विशेष ख्याल रखने को कहा. समीक्षा में रांची मुख्यालय से अभियान निदेशक डॉ अमिताभ कौशल, डायरेक्टर इन चीफ डॉ प्रवीण चंद्रा व बोकारो से सीएस डॉ मुर्मू के अलावे डीपीएम रवि शंकर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें