14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा कमेटी व पुलिस करे एक-दूसरे का सहयोग : डीएसपी

हरला : पूजा कमेटी के सदस्य व पुलिस एक दूसरे का सहयोग करें. सभी को मिलकर शांति पूर्वक आपसी भाइचारे के साथ आने वाले त्योहारों को संपन्न कराना है. यह चुनौती जिले में रहने वाले सभी लोगों की है. उक्त बातें रविवार को डीएसपी अजय कुमार ने कही. वह हरला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले […]

हरला : पूजा कमेटी के सदस्य व पुलिस एक दूसरे का सहयोग करें. सभी को मिलकर शांति पूर्वक आपसी भाइचारे के साथ आने वाले त्योहारों को संपन्न कराना है. यह चुनौती जिले में रहने वाले सभी लोगों की है. उक्त बातें रविवार को डीएसपी अजय कुमार ने कही. वह हरला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 20 दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे थे. उन्होंने प्रतिमा का विसर्जन मुहर्रम के पहले करने का निर्देश दिया. श्री कुमार ने बताया : जिस पूजा पंडाल के पास मेला नहीं लगता,

वे 11 अक्तूबर को ही मूर्ति विसर्जन कर लें. हरला थाना क्षेत्र के वैशाली मोड़ व पटेल चौक को छोड़ सभी पूजा पंडाल के प्रतिनिधियों ने दसमी के दिन ही विसर्जन करने की बात कही. पूजा पंडाल में ज्यादा से ज्यादा सुती कपड़े का प्रयोग करने की अपील की. मेला में अग्निशामक यंत्र के साथ-साथ बालू और जहां दीप जलता हो वहां बड़े बरतन में पानी रखने का निर्देश दिया. हरला थाना प्रभारी सह निरीक्षक इंद्रासन चौधरी ने बताया : क्षेत्र में कुल 20 स्थानों पर दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है.

इसमें सात लाइसेंस प्राप्त है. 13 पंडाल बिना लाइसेंस के है. बिना लाइसेंस वाली समिति को भी थाने से वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पूजा करने की अनुमति दे दी गयी है. मौके पर भतुआ के मुखिया नरेशचंद्र महतो, राहुल कुमार सहित पूजा पंडाल के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें