बोकारो : बोकारो स्टील वर्कस यूनियन (इंटक) व बीजीएच प्रबंधन की बैठक शनिवार को बीजीएच सभाकक्ष में हुई. चिकित्सीय सुधार, सेक्टर के स्वास्थ्य केंद्र को उपयोगी बनाने, पैथोलॉजिकल जांच की प्रमाणिक व्यवस्था समेत 11 सूत्री मांग पर चर्चा की गयी. संयुक्त महामंत्री सरोज पांडेय ने कहा : अस्पताल में किसी प्रकार सुविधा की कमी नहीं होनी चाहिए.
इससे स्वस्थ व्यवस्था पर असर होता है. बीजीएच के डॉ एएम केकरे, डॉ जीएन साहू व डॉ केएन ठाकुर की टीम ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया. इंद्रदेव पासवान, इंटक जिलाध्यक्ष डॉ परवेज नैय्यर, पीएस पांडेय, अजय कुमार चौबे, मोहन दुबे, वीएस दुबे आदि मौजूद थे.