जनता दरबाद में मंढरा पंचायत के अलावा अगल बगल के ग्रामीणों ने भी अपनी फरयाद रखी. अमलाबाद निवासी मुख्तार अंसारी व मुल्लू रजवार ने अमलाबाद ओपी प्रभारी के खिलाफ निर्दोष लोगों पर मामला दर्ज करने की शिकायत की. इस पर प्रभारी को जम कर फटकार लगी. अंचल कार्यालय में आय व आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में राजस्व कर्मचारी पर पैसा लेने का आरोप लगा.
इसे शिकायतकर्ता की रजामंदी के बाद माफ किया गया. रामधनी यादव अमलाबाद निवासी ने सीतनाला से अमलाबाद तक सड़क जर्जर होने की शिकायत की. ग्रामीणों ने कोयला तस्करी की भी शिकायत की. इस पर मंत्री ने पुलिस को कोयला तस्करी रोकने का निर्देश दिया. जनता दरबार में पेंशन, इंदिरा आवास, जनवितरण प्रणाली में अनियमितता का मामला ग्रामीणों ने रखा. मंत्री ने सभी समस्याओं को संबंधित विभाग के पदाधिकारी