उसके बाद कानूनी कार्रवाई शुरू की जायेगी. नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने कहा : नोटिस के बाद भी अगर भुगतान नहीं किया जाता है. तो संबंधित व्यक्ति का बैंक खाता को सील करने की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया : प्रतिदिन होल्डिंग टैक्स बकाया रखने वालों को नोटिस भेजने की कार्रवाई की जा रही है. बताते चलें कि चास नगर निगम का करोड़ों रुपये होल्डिंग टैक्स का बकाया है.
Advertisement
होल्डिंग टैक्स बकाया रखने वाले 19 को नोटिस
बोकारो. चास नगर निगम ने बुधवार को होल्डिंग टैक्स का एक लाख रुपये से अधिक की राशि बकाया रखने वाले 19 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया है. सभी के पास दो वित्तीय वर्ष का होल्डिंग टैक्स बकाया है. इस नोटिस के बाद भुगतान नहीं करने की स्थिति में नगर निगम दो नोटिस और संबंधित […]
बोकारो. चास नगर निगम ने बुधवार को होल्डिंग टैक्स का एक लाख रुपये से अधिक की राशि बकाया रखने वाले 19 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया है. सभी के पास दो वित्तीय वर्ष का होल्डिंग टैक्स बकाया है. इस नोटिस के बाद भुगतान नहीं करने की स्थिति में नगर निगम दो नोटिस और संबंधित बकायेदारों के पास भेजेगा.
किसके पास कितना बकाया
आरएन सिंह -होटल आनंद – 3,75,111 रुपये
राहुल लांबा-होटल राहुल- 1,55,755 रुपये
सुरेंद्र सिंह -2,84,109 रुपये
विमल चंद्र मोदक- 2,48,976 रुपये
मालती पाण्डेय -1,81,651 रुपये
धनबाद को-आॅपरेटिव बैंक- 7,47,148 रुपये
विजय प्रसाद सिंह – 3,40,200 रुपये
विश्वनाथ राय- 1,95,657 रुपये
आर कुमार – 2,11,407 रुपये
बैकुंठ ओझा- 1,23,984 रुपये
प्रीतम सिंह- 1,94,157 रुपये
चंडी मोदक- 5,26,345 रुपये
कमला भगत- 2,37,510 रुपये
रामदेव गुप्ता- 2,04,981 रुपये
राम सिंह-1,66,131 रुपये
चंद्रजीत सिंह-2,82,450 रुपये
बलराम गुप्ता-1,42,611 रुपये
डी लोधा-2,03,213 रुपये
सावित्री देवी-2,39,580 रुपये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement