17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद पीएन सिंह की तबीयत बिगड़ी

बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन के कार्यक्रम में खाना खाते समय हुआ पेट दर्द आनन-फानन में पहुंचाया गया बोकारो जेनरल अस्पताल, फिलहाल स्थिति सामान्य बोकारो : बोकारो में रविवार को सांसद पीएन सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. उन्हें तुरंत बीजीएच पहुंचाया गया. डॉक्टरों की टीम ने उनकी जांच की. फिर उन्हें आइसीयू में रेफर […]

बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन के कार्यक्रम में खाना खाते समय हुआ पेट दर्द

आनन-फानन में पहुंचाया गया बोकारो जेनरल अस्पताल, फिलहाल स्थिति सामान्य
बोकारो : बोकारो में रविवार को सांसद पीएन सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. उन्हें तुरंत बीजीएच पहुंचाया गया. डॉक्टरों की टीम ने उनकी जांच की. फिर उन्हें आइसीयू में रेफर कर दिया गया. फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य है. सांसद श्री सिंह सेक्टर-12 स्थित क्लब में आयोजित बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे.
कार्यक्रम के बाद जब वह वहीं खाना खाने बैठे तो सीने में दर्द की शिकायत की. कार्यकर्ताओं ने तुरंत उन्हें सेक्टर-1 स्थित सांसद आवास पहुंचाया. शाम पौने छह: बजे कार्यकर्ता सांसद को लेकर बीजीएच पहुंचे. डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि श्री सिंह को पेट से संबंधित समस्या है. फिलहाल बीजीएच के ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश कुमार की देख-रेख में सांसद श्री सिंह का इलाज चल रहा है.
बीजीएच में लगा भाजपा नेताओं का जमावड़ा
सांसद श्री सिंह की तबीयत खराब होने की सूचना चास-बोकारो में तुरंत फैल गयी. अफवाह उड़ा कि सांसद को हार्ट अटैक आया है. रात आठ बजते-बजते बीजीएच में भाजपा नेताओं का जमावड़ा लग गया. बोकारो विधायक बिरंची नारायण भी सांसद का हाल-चाल लेने बीजीएच पहुंचे.
कोट
सांसद पीएन सिंह पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे थे. फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य है. – डॉ. सतीश कुमार, हृदय रोग विशेषज्ञ, बोकारो जेनरल अस्पताल
बीजीएच के आइसीयू विभाग में भरती सांसद पीएन सिंह.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें