सिटी डीएसपी अजय कुमार ने सोमवार को बीएस सिटी थाना परिसर में पत्रकारों को बताया : सेक्टर तीन सी, आवास संख्या 707 निवासी करण कुमार, सेक्टर तीन सी झोपड़ी निवासी प्रकाश कुमार, माराफारी थाना क्षेत्र के सोनाटांड़ निवासी भूपेंद्र कुमार व बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 377 निवासी अमित कुमार को पकड़ा गया है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने बीएस सिटी, सेक्टर चार व सेक्टर 12 थाना क्षेत्र से गत दिनों चोरी गयी पांच बाइकों को बरामद किया है.
Advertisement
बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, चार गिरफ्तार
बोकारो: बोकारो पुलिस ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर बाइक चोरी करने वाले गिरोह का उद्भेदन किया है. इस दौरान गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से चुरायी गयी पांच बाइक को भी बरामद किया है. सिटी डीएसपी अजय कुमार ने सोमवार […]
बोकारो: बोकारो पुलिस ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर बाइक चोरी करने वाले गिरोह का उद्भेदन किया है. इस दौरान गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से चुरायी गयी पांच बाइक को भी बरामद किया है.
रांची में बेचते थे बाइक : गिरोह के सदस्य कई माह से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बाइक चोरी कर रहे थे. कई बाइकों को जिला से बाहर बेचा जा चुका है. गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को बताया कि चोरी की गयी अधिकतर बाइक को वे रांची में बेचते थे. चोरी की बाइक खरीदने वाले अपराधियों का नाम भी पुलिस को बताया है. अभी गैंग के कुछ सदस्य पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है.
एक नजर रखता, तो दूसरा चुराता था बाइक : सिटी डीएसपी ने बताया कि वाहन चोरी करने वाले गैंग के सदस्य काफी शातिर अपराधी हैं. वाहन चोरी करने के दौरान गिरोह का एक सदस्य वाहन मालिक पर नजर रखता था, जबकि दूसरा सदस्य वाहन चोरी करता है. वाहन चोरी करने के बाद गिरोह के सदस्य उसका नंबर प्लेट बदल कर दूसरे जिला में बेच देते हैं.
ये बाइक हुई बरामद
1. राम मंदिर मार्केट से चोरी गयी ग्लैमर बाइक (जेएच09एन-4719).
2. बोकारो मॉल के पास से चोरी गयी स्कूटी (जेएच09क्यू-5798).
3. सेक्टर चार से चोरी गयी सीबीजी बाइक (जेएच09एच-8056).
4. सेक्टर 12 से चोरी गयी पल्सर बाइक (जेएच09ए-0351).
5. सेक्टर 12 से चोरी गयी हीरो होंडा पैशन बाइक (जेएच09भी-9691). इस बाइक की युवकों ने नंबर प्लेट बदल दिया था. बदला हुआ नंबर स्कॉरपियो वाहन का है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement