-सीबीएसइ के प्रोफिसिएंसी टेस्ट 21 अप्रैल से-
बोकारोः स्टूडेंट्स में प्रैक्टिकल नॉलेज को बढ़ावा देने के लिए आयोजित होने वाले सीबीएसइ के प्रोफिसिएंसी टेस्ट के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. क्लास 10 के लिए होने वाला यह टेस्ट अब 21 अप्रैल से शुरू होगा. यह पहले 14 अप्रैल से शुरू होना था. नया कार्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. प्रोफिसिएंशी टेस्ट स्टूडेंट्स के लिए अनिवार्य न होकर ऐच्छिक है.
टेस्ट में क्लास 10 के स्टूडेंट्स से विभिन्न विषयों के सवाल उनके सामान्य जीवन की समस्याओं के आधार पर पूछे जाने हैं. कॅरिअर की दिशा क्लास 10 के बाद ही तय होती है. इसलिए प्रोफिसिएंशी टेस्ट केवल क्लास 10 के स्टूडेंट्स के लिए रखा गया है.