झोलाछाप चिकित्सकों से जुड़ी रिपोर्ट नहीं देने पर हुई कार्रवाई
Advertisement
बोकारो के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के वेतन पर रोक
झोलाछाप चिकित्सकों से जुड़ी रिपोर्ट नहीं देने पर हुई कार्रवाई बोकारो : झोलाछाप चिकित्सकों से जुड़ी रिपोर्ट सिविल सर्जन को नहीं सौंपने पर जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों पर कार्रवाई हुई है. मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ एस मुर्मू ने सभी एमओ आइसी (प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी) का वेतन अगले आदेश तक के लिए रोक […]
बोकारो : झोलाछाप चिकित्सकों से जुड़ी रिपोर्ट सिविल सर्जन को नहीं सौंपने पर जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों पर कार्रवाई हुई है. मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ एस मुर्मू ने सभी एमओ आइसी (प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी) का वेतन अगले आदेश तक के लिए रोक दिया है. सीएस छोला छाप चिकित्सकों की सूची, उनकी कार्यशैली आदि की जानकारी लिखित रूप में पिछले कई माह से मांग रहे थे.
आइएमए चास ने की थी कार्रवाई की मांग : जैनामोड़ सहित कई जगह झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा डिग्रीधारी चिकित्सक कह कर आम लोगों को परेशान करने का मामला प्रकाश में आया था. पिछले दिनों आइएमए चास का प्रतिनिधिमंडल सिविल सर्जन से मिला था और झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ मुहिम चलाने की मांग की थी.
सभी एमओ आइसी को कई माह से झोलाछाप चिकित्सकों की सूची सहित अन्य जानकारी मांगी जा रही थी. बैठक में लगातार हिदायत दी गयी. इसके बाद भी सूची उपलब्ध नहीं कराने पर यह कार्रवाई की गयी है. सूची सहित अन्य जानकारी हासिल होते ही वेतन से रोक हटा लिया जायेगा.
डॉ एस मुर्मू, सिविल सर्जन, बोकारो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement