शव लेने पर बनी सहमति
Advertisement
कैदी परमेश्वर की मौत को लेकर आंदोलन थमा
शव लेने पर बनी सहमति जैनामोड़ : बंगाल के कोलकाता सेंट्रल जेल दमदम में जरीडीह थानांतर्गत अराजू पंचायत के कैदी परमेश्वर महतो की मौत पर छिड़ा आंदोलन तीन दिन बाद तब थम गया जब मंगलवार की देर शाम बंगाल में आधिकारिक स्तर से तत्काल आठ दिन के अंदर उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई करने का […]
जैनामोड़ : बंगाल के कोलकाता सेंट्रल जेल दमदम में जरीडीह थानांतर्गत अराजू पंचायत के कैदी परमेश्वर महतो की मौत पर छिड़ा आंदोलन तीन दिन बाद तब थम गया जब मंगलवार की देर शाम बंगाल में आधिकारिक स्तर से तत्काल आठ दिन के अंदर उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन मिला़ बोकारो के डीसी व डीडीसी ने भी दूरभाष पर आजसू के युवा नेता करमचंद महतो से मृतक के परिजनों को सरकारी स्तर से उनकी मांगों पर यथोचित पहल करने व हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया़
पोस्टमार्टम में भेजे जाने पर सहमति
आश्वासन के बाद कोलकाता के अर्जिकल मेडिकल में पड़े शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया व परिजनों ने शव को लेने पर सहमति जतायी़ अराजू से शव को लाने के लिए मृतक परमेश्वर महतो के पुत्र कार्तिक कुमार महतो के साथ कई लोग गये थे. देर रात को शव को पोस्टमार्टम में भेजे जाने पर सहमति दी गयी़ मृतक के पुत्र कार्तिक महतो को चंदे स्वरूप 10 हजार रुपये दिये गये़
चार अभी भी सजायाफ्ता
विदित हो कि कैदी परमेश्वर महतो की मौत गत चार सितंबर को शाम पांच बजे कोलकाता स्थित अर्जिकल अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी थी. अराजू से सटे बंगाल के पुरुलिया जिला के झालदा थाना में दर्ज माओवादियों द्वारा जगदीश तिवारी हत्या कांड में जरीडीह थाना क्षेत्र के अराजू के आड़ासाड़म के सात नामजद अभियुक्तों में से हाल में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एक सितंबर को दो मनभूला महतो व कालीचरण महतो को बेल मिल चुकी है.
शेष चार अभी सजा काट रहे है़ं आश्रित व परिजन अन्य चार बेगुनाहों की रिहाई व बंगाल सरकार व झारखंड सरकार से मौत का खुलासा करने व जेल प्रशासन की लापरवाही पर कार्रवाई व मुआवजा व मृतक के परिजन को नौकरी की मांग कर रहे है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement