रेल ठेकेदार के घर से 70 हजार नकद, सोने की हीरे जड़ित अंगूठी, चेन, घड़ी ले गये डकैत
Advertisement
केंदुआ में 13 लाख का डाका
रेल ठेकेदार के घर से 70 हजार नकद, सोने की हीरे जड़ित अंगूठी, चेन, घड़ी ले गये डकैत केंदुआ : केंदुआडीह थाना क्षेत्र के न्यू मेरिन दुर्गा मंदिर के समीप रहनेवाले रेलवे के ठेकेदार पप्पू यादव के आवास से शनिवार की रात ढाई बजे बजे हथियारों से लैस अपराधियों ने डाका डाल 70 हजार नकद, […]
केंदुआ : केंदुआडीह थाना क्षेत्र के न्यू मेरिन दुर्गा मंदिर के समीप रहनेवाले रेलवे के ठेकेदार पप्पू यादव के आवास से शनिवार की रात ढाई बजे बजे हथियारों से लैस अपराधियों ने डाका डाल 70 हजार नकद, जेवर सहित 12 से 13 लाख की संपत्ति ले भागे. घटना से लोगों में दहशत है. पप्पू यादव ने बताया कि वह रोज की तरह शनिवार की रात भी होटल से खाना खाकर रात 10 बजे घर लौटे आैर कमरे में सो गये. रात करीब ढाई बजे देसी कट्टा व अन्य हथियारों से लैस पांच अपराधी उनके कमरे में घुस आये. उनकी उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच थी. उनमें से एक अपराधी ने गाली देते हुए
कहा गोली मार दो. किसी ने कहा छोड़ दो. फिर सभी मारपीट करने लगे. प्लास्टिक की पतली पाइप से हाथ-पैर व गमछे से आंखों को बांध दिया. फिर अपराधियों ने कहा कि आलमीरा की चाबी नहीं दोगे तो गोली मार देंगे. जान बचाने के डर से पप्पू ने चाबी दे दी. करीब 30 से 45 मिनट तक लूट-पाट करने के बाद अपराधियों ने उनके चारों मोबाइल की बैटरी निकाल कर अपने पास रख ली आैर जाते-जाते बोले कि थाना में शिकायत की तो जान मार देंगे.
केंदुआ में 13 लाख
अपराधियों के जाने के बाद किसी तरह पप्पू यादव ने अपना हाथ-पैर खोला व बाहर निकल कर पास-पड़ोस के लोगों को घटना की जानकारी दी. अपराधी घर के निर्माणाधीन बाथरूम के रोशनदान से होकर अंदर कमरे में पहुंचे थे. केंदुआडीह थाना में स्थानीय सुधीर यादव ने घटना की जानकारी 3:44 बजे दूरभाष पर दी. सूचना पर केंदुआडीह थानेदार दीपनारायण तत्काल घटनास्थल पहुंच गये आैर घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी.
सुबह होते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा होने लगी. रविवार को लगभग 10 बजे डीएसपी (विधि-व्यवस्था) डीएन बंका घटनास्थल पर पहुंचे आैर छानबीन की. घटना के संबंध में पप्पू यादव ने केंदुआडीह थाना में लिखित शिकायत की है. श्री यादव के पिता स्व. कमल यादव बीसीसीएल से सेवानिवृत्त थे. घटना के वक्त श्री यादव की मां, भगीना, भगीनी दूसरे मकान में सोये हुए थे.
लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी : इस दौरान स्थानीय लोगों ने डीएसपी श्री बंका से क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी-लूट की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की. केंदुआडीह पुलिस पर क्षेत्र में पेट्रोलिंग नहीं करने का आरोप भी लगाते हुए कहा कि अपराधी लगातार क्षेत्र में बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ-पर-हाथ धरे बैठी है. अगर केंदुआडीह पुलिस की कार्यशैली में जल्द सुधार नहीं हुआ तो लोग सड़क पर उतरने को विवश होंगे.
अपराधी शीघ्र पकड़े जायेंगे : थानेदार
केंदुआ. केंदुआडीह थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी-डकैती की वारदातों पर लोगों द्वारा सड़क पर उतरने की बात पर केंदुआडीह थानेदार दीपनारायण ने कहा कि अभी हाल ही में मेला ड्यूटी थी. केंदुआडीह का क्षेत्र का विस्तृत है. यहां पेट्रोलिंग के लिए दो गाड़ी चाहिए. वरीय पदाधिकारियों को लिखने के बाद दो दिन पहले ही एक गाड़ी मिली है. घटना की जांच चल रही है. अपराधी शीघ्र पकड़े जायेंगे.
मामला संदेहास्पद : डीएसपी
डीएसपी (विधि-व्यवस्था) डीएन बंका से डकैती की घटना के संबंध में दूरभाष पर पूछे जाने पर कहा कि मामले की जांच की जा रही है. वैसे मामला संदेहास्पद लग रहा है. जहां तक क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना की बात है तो पुलिस अपना काम कर रही है. क्षेत्र में आपराधिक घटनाआें पर शीघ्र विराम लगेगा.
लूटे गये सामानों की सूची : 13 पीस सोने की चेन, देवी-देवताओं की तसवीर बने हीरे के लॉकेट (लगभग 360 ग्राम), हीरा जड़ित सोने की अंगूठी 8 पीस (वजन 56 ग्राम),1 सोने का ब्रेसलेट (98 ग्राम), हीरा जड़ित सोने की घड़ी (डेढ़ लाख), आलमीरा से 70 हजार नकदी. कुल सामानों की अनुमानित कीमत तकरीबन 12 से 13 लाख रुपये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement