चंद्रपुरा: चंद्रपुरा प्रखंड के कुरुंबा गांव की एक 14 वर्षीया अनाथ छात्र उषा कुमारी को शुक्रवार को चंद्रपुरा बीडीओ पवन कुमार महतो ने गोद लिया. उन्होंने बच्ची को कार्यालय में बुला कर इसकी घोषणा की.
बीडीओ ने कहा : उषा जहां तक चाहे अपनी पढ़ाई पूरी कर अपना भविष्य बना सकती है. उसकी पूरी मदद करेंगे. अनाथ उषा की कहानी सुन बीडीओ सहित सभी की आंखें भर आयी़ बीडीओ ने कहा कि दो दिन पहले जब वह बच्ची हमारे पास आयी थी तो व्यस्तता के कारण उससे बात नहीं कर पायी. जब प्रखंड कर्मियों ने बताया कि वह बच्ची आपका इंतजार कर वापस चली गयी यह सुन कर काफी दु:ख हुआ. आज उसकी सुध लेते हुए बीडीओ ने बच्ची को कपड़े व जरूरी सामान दिये.
मदद के लिए उठे कई हाथ : अनाथ बच्ची उषा की मदद के लिए कई लोगों ने सहयोग की घोषणा बीडीओ के समक्ष की़ तारानारी मुखिया गुप्तेश्वर महतो, एसबीआइ भंडारीदह के सहायक प्रबंधक सुरेश प्रसाद, तारानारी उवि के प्रधानाचार्य अमृत महतो, दुगदा के पंसस श्याम प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नंदन कुमार, संजय मेडिकल के मनोज कुमार, पत्रकार प्रमोद कुमार सिन्हा, डीके ठाकुर ने हर वर्ष चिकित्सा, पढ़ाई खर्च सहित आर्थिक मदद देने की घोषणा की़ राजद नेता विद्यानंद ननकुलियार ने तत्काल उसे 1100 रुपये का चेक दिया.