चास : बिरसा विकास आइटीआइ चास में टाटा मोटर्स सानंद गुजरात की ओर से दो दिवसीय कैंपस सेलेक्शन हुआ. रविवार को समापन सत्र के मुख्य अतिथि श्रम अधीक्षक सुबोध चंद्र मिश्रा थे. श्री मिश्रा ने दो दिनों में चयनित 274 युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया. कहा : दक्षता के बल पर अभ्यर्थियों को आसानी से नियोजन प्राप्त होता है. टाटा मोटर्स के डिविजनल हैड जसमीन पांचाल ने कहा :
पढ़ाई के तुरंत बाद नियोजन हासिल होना विद्यार्थियों के लिए गौरव की बात है़ संचालक शैलेश कुमार ने बताया : कैंपस के दूसरे दिन कुल 506 आवेदकों ने निबंधन कराया था. प्रथम दिन 198 व दूसरे दिन कुल 76 विद्यार्थियों का चयन कंपनी की ओर से किया गया. चयनित विद्यार्थियों को श्री मिश्रा के अलावे कंपनी के डिविजनल मैनेजर जसमीन पांचाल, सीनियर ऑफिसर पवन कुमार, रीजनल हैड अजय कुमार उपाध्याय, बिरसा संचालक शैलेश कुमार ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया. मौके पर कामेश्वर सिंह, जीसी सिंह, प्रमोद कुमार, कमल किशोर, नंद किशोर यादव, एसपी वर्मा, आरसी चौधरी आदि मौजूद थे.