21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चास में शौचालय निर्माण को लेकर जागरूकता अभियान शुरू

वार्ड क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाती नगर निगम की टीम. फोटो । प्रभात खबर चास : चास नगर निगम की ओर से गुरुवार को विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में शौचालय निर्माण को लेकर जागरूकता अभियान शुरू किया गया. इस दौरान गठित टीम ने डोर टू डोर घूम कर जरुरतमंदों को शौचालय निर्माण के बारे में बताया. […]

वार्ड क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाती नगर निगम की टीम. फोटो । प्रभात खबर

चास : चास नगर निगम की ओर से गुरुवार को विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में शौचालय निर्माण को लेकर जागरूकता अभियान शुरू किया गया. इस दौरान गठित टीम ने डोर टू डोर घूम कर जरुरतमंदों को शौचालय निर्माण के बारे में बताया. सभी से आवेदन भी लिया गया. अभियान तीन सितंबर तक चलाया जायेगा.
टीम ने पहले दिन कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार, चास बीडीओ कपिल कुमार, जिला अवर निबंधक पदाधिकारी अविनाश कुमार व कार्यपालक दंडाधिकारी विजय राजेश बारला की देखरेख में अभियान चलाया.
चास को खुले में शौच से मुक्त किया जायेगा: कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि चास में स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए टीम बना कर अभियान चलाया जायेगा. स्कूली बच्चों के सहयोग से स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली जायेगी. निगम क्षेत्र में जरूरतमंदों को शौचालय का लाभ देने का लक्ष्य है.
शौचालय निर्माण के लिए अब तक तीन हजार से अधिक लाभुकों को चिह्नित किया गया है. इसमें दो हजार से अधिक लाभूकों को प्रथम किस्त का भुगतान कर दिया गया है. प्रति शौचालय 12 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे. सफलता में मेयर भोलू पासवान, डिप्टी मेयर अविनाश कुमार, स्थानीय पार्षद को टीम का सहयोग मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें