बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के महेशपुर व पिपराटांड़ गांव के बीच सड़क पर पल्सर सवार दो बदमाशों ने रिवाल्वर के बल पर मैगमा फाइनांस के कलेक्शन अधिकारी आमोद कुमार सिंह से 99 हजार 700 रुपया लूट लिया. सेक्टर नौ ए, आवास संख्या 767 निवासी श्री सिंह तुपकाडीह से चार लोगों के ऋण की किस्त संग्रह कर शाम करीब साढ़े सात बजे बाइक से आवास लौट रहे थे.
इसी दौरान काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाश पीछे से आये और ओवरटेक कर रिवाल्वर का भय दिखा कर श्री सिंह की बाइक रुकवायी. इसके बाद उनसे बैग छीनने का प्रयास किया तो हाथापाई हुई. इसी दौरान एक बदमाश रिवाल्वर के बट से श्री सिंह के सिर पर वार कर दिया.
इसके बाद बदमाश रुपयों से भरा बैग छीन कर तुपकाडीह के तरफ भाग गये. श्री सिंह ने घटना की सूचना अपने कार्यालय के पदाधिकारी को दी. कार्यालय के लोगों को पहुंचने के बाद देर रात घटना की सूचना हरला पुलिस को दी गयी. बैग में रुपया के अलावा एचएचडी मशीन व कई महत्वपूर्ण कागजात थे.