बोकारो: अयप्पा पब्लिक स्कूल के आठवीं के छात्र आदित्य राज (13 वर्ष) ने अपनी मां की डांट से क्षुब्ध होकर सोमवार को आवास के शौचालय में गमछा के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या की थी. यह बात आदित्य के पिता सेक्टर पांच सेंटर मार्केट प्लॉट संख्या ए-09 निवासी महेश कुमार गुप्ता ने सेक्टर चार पुलिस को दिये बयान में कही है. उन्होंने बताया की 20 मई की शाम आदित्य व उनका छोटा पुत्र आवास के पास खेल रहे थे. खेल-खेल के दौरान दोनों भाइयों के बीच झगड़ा हो गया.
किचन में काम कर रही आदित्य की मां आवाज सुन कर बाहर निकली. दोनों भाइयों के बीच झगड़ा छुड़ाने के बाद उसने आदित्य को डांट लगायी. कहा की वह बड़ा भाई है. उसे छोटे भाई के साथ नहीं लड़ना चाहिए. आदित्य ने इस बात का विरोध किया. उसने कहा बड़ा होने के नाते हर बात पर उसे ही डांटा जाता है. छोटे भाई को किसी भी गलती पर नहीं डांटा जाता है. बाद में झगड़ा शांत कर वह किचन चली गयी थी. इसके बाद आदित्य ने फांसी लगा ली थी.
शव परिजनों को सौंपा
इधर, पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को शव सौंप दिया. शव देख कर पिता व अन्य परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल था. बाद में परिजन शव को लेकर पैतृक गांव जमुई के लिए रवाना हो गये हैं.