बोकारो/ तलगड़िया: इलेक्ट्रोस्टील पर दादा के आंदोलन के बाद बात और बिगड़ गयी है. आंदोलन के बाद बुधवार को जेवीएम के वरीय कार्यकर्ता इलेक्ट्रो स्टील प्रबंधन से वार्ता करने को गये, पर वार्ता नहीं हो पायी.
दरअसल, वार्ता में एमडी स्तर के अधिकारी और वरीय अधिकारियों के शामिल नहीं होने के कारण जेवीएम ने वार्ता को स्थगित कर दिया और उग्र आंदोलन की चेतावनी के बाद वार्ता स्थल से उठ कर चलते बने.
वार्ता में कंपनी की तरफ से एचआर सेक्शन से एसएन सिन्हा और सुरक्षा विभाग से वीएस तिवारी मौजूद थे. वहीं, जवीएम की तरफ से विधायक के पुत्र संग्राम सिंह, अमर बाउरी, जयदेव राय, कृपानाथ मुखर्जी, चक्रधर शर्मा, अभय सिंह, जहांगीर आलम और लखन ख्वास आदि मौजूद थे.