बोकारो: बारी को-ऑपरेटिव के प्लॉट संख्या 315 सी निवासी जुगनू की शिकायत पर अदालत के आदेश के बाद दहेज प्रताड़ना का मामला सेक्टर 12 थाना में दर्ज किया गया है.
इसमें बारी को-ऑपरेटिव के प्लॉट संख्या 22 निवासी राजीव कुमार, लाल बाबू झा, इंदिरा झा, रीना झा, ननद रेखा झा, राजेश उर्फ बबुआ को अभियुक्त बनाया गया है. अभियुक्तों पर पांच लाख रुपये दहेज की मांग कर मारपीट करने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है.
इधर, चास के प्रभात कॉलोनी निवासी सरस्वती कुमारी ने दहेज प्रताड़ना का एफआइआर दर्ज कराते हुए अपने पति सुरेंद्र कुमार, चाचा ससुर जोगेंद्र प्रसाद व सास हेमा देवी को अभियुक्त बनाया है. अभियुक्त सेक्टर छह बी आवास संख्या 4087 के रहने वाले है. अभियुक्तों पर दहेज की मांग कर मारपीट करने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है.