यह बातें भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय सह संगठन सचिव सुरेश जैन ने शुक्रवार को कही. भारत विकास परिषद् की उत्तर व दक्षिण शाखा के सदस्यों की बैठक शुक्रवार को क्रिसेंट पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 के विवेकानन्द सभागार में हुई. श्री जैन झारखंड प्रवास के दूसरे दिन बोकारो में थे. कार्यक्रम की शुरुआत सुरेश जैन व राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव जीपी सिंंह, दक्षिण शाखा की अध्यक्ष कल्याणी गुप्ता व उत्तर शाखा के सचिव अनिल त्रिपाठी ने किया.
Advertisement
भाविप समरसता का संवाहक : सुरेश जैन
बोकारो: भारत विकास परिषद् का लक्ष्य भारतीय समाज में समरसता स्थापना करना है. साथ ही साथ भारत के विकास में आने वाली बाधाओं को दूर करना है. समाज के हर संपन्न व्यक्ति का यह नैतिक दायित्व है कि वह अपने संसाधनों का उपयोग समाज के निर्माण के लिए करे. यह बातें भारत विकास परिषद् के […]
बोकारो: भारत विकास परिषद् का लक्ष्य भारतीय समाज में समरसता स्थापना करना है. साथ ही साथ भारत के विकास में आने वाली बाधाओं को दूर करना है. समाज के हर संपन्न व्यक्ति का यह नैतिक दायित्व है कि वह अपने संसाधनों का उपयोग समाज के निर्माण के लिए करे.
वंदे मातरतम् की प्रस्तुति : क्रिसेंट पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने वंदे मातरम् गीत की प्रस्तुति की. अनिल त्रिपाठी ने दक्षिण व अनुपम गर्ग ने उत्तर शाखा की वर्ष भर की गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया. जीपी सिंह ने भारत विकास परिषद् द्वारा देश भर में चलाये जा रहे प्रकल्पों की जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन रमन सिन्हा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन अनिल कुमार गुप्ता ने दिया.
ये थे उपस्थित : उत्तर शाखा के अध्यक्ष एके गुप्ता, अनिता सिन्हा, रामाधार झा, सुखनंदन सिंह सदय, ललन नाथ दीक्षित, डॉ भोलानाथ महतो, यशपाल, राजेश सहाय, एसी मिश्रा, चंद्रमोहन बरियार, राजेेश कुमार, संजय कुमार चौरसिया, लंबोदर उपाध्याय, अंकिता दुबे, प्रभाकर आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement