11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों की सफाई पर विशेष ध्यान दें : डीडीसी

बोकारो: कैंप दो स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन व बाल स्वच्छता मिशन पर कार्यशाला हुई. उद्घाटन मुख्य अतिथि डीडीसी रामलखन गुप्ता व विशिष्ट अतिथि सिविल सर्जन डॉ एस मुर्मू ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि श्री गुप्ता ने कहा : आंगनबाड़ी केंद्रों को स्वच्छ रखने की दिशा […]

बोकारो: कैंप दो स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन व बाल स्वच्छता मिशन पर कार्यशाला हुई. उद्घाटन मुख्य अतिथि डीडीसी रामलखन गुप्ता व विशिष्ट अतिथि सिविल सर्जन डॉ एस मुर्मू ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि श्री गुप्ता ने कहा : आंगनबाड़ी केंद्रों को स्वच्छ रखने की दिशा में गंभीर होने व बच्चों की सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

बच्चों को प्रतिदिन स्नान करना, कंघी करना, नाखून काटना आदि मामलों पर सभी को गंभीर रहना चाहिए. यदि, यह कार्य बच्चे घर से करके नहीं आते हैं, तो सेविका व सहायिका को आंगनबाड़ी केंद्र पर ही इन कार्यों को करना है. ऐसेे कार्य से बच्चे सफाई के प्रति जागरूक होंगे. आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को भोजन दिया जाता है. वह भोजन साफ व ताजा होना चाहिये. साथ ही पकाने वाले बरतन, जगह को साफ-सुथरा रखने की जरूरत है.

… ताकि स्वच्छता रहे बरकरार : डीडीसी ने आंगनबाड़ी केंद्रों के आस-पास स्वच्छता ड्राइव चलाने की बात कही. कहा : आंगनबाड़ी से जुड़े पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षक, सेविका, सहायिका निरीक्षण गृह भ्रमण में जाते है. उन्हें लाभुकों व घरवालों को स्वच्छता, पोषण, स्वास्थ्य आदि पर काउंसेलिंग करनी है. ताकि स्वच्छता अभियान बरकरार रहे. सीएस डॉ मुर्मू ने कहा : बच्चों को दिया जाने वाला पीने का पानी स्वच्छ हो. इससे बच्चे बीमार नहीं होंगे. बच्चों के लिए स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था होनी जरूरी है. ताकि भविष्य में बच्चों को होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके. साथ ही स्वच्छता के प्रति समाज में जागरूकता लायी जा सके. कार्यशाला में सभी सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका, दिलीप कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें