डीसी ने कहा कि भूमि सत्यापन की कार्रवाई में तेजी लाने की आवश्यकता है. डीसी ने रजरप्पा दामोदा कोलियरी व दुगदा वाशरी के लिए भूमि सत्यापन की समीक्षा की. बैठक में अपर समाहर्ता के अलावा सीसीएल व बीसीसीएल के पदाधिकारी उपस्थित थे.
Advertisement
भूमि सत्यापन में तेजी लायें : उपायुक्त
बोकारो: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में हुई बैठक में उपायुक्त ने अपर समाहर्ता जुगनू मिंज को निर्देश दिया कि विभिन्न प्रखंडों में स्वयं जाकर कार्य प्रगति की जानकारी लें. कारो, कोनार एवं खासमहल क्षेत्र की समीक्षा करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि भूमि सत्यापन की कार्रवाई में तेजी लाने की आवश्यकता है. डीसी […]
बोकारो: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में हुई बैठक में उपायुक्त ने अपर समाहर्ता जुगनू मिंज को निर्देश दिया कि विभिन्न प्रखंडों में स्वयं जाकर कार्य प्रगति की जानकारी लें. कारो, कोनार एवं खासमहल क्षेत्र की समीक्षा करने का निर्देश दिया.
डीसी ने कहा कि भूमि सत्यापन की कार्रवाई में तेजी लाने की आवश्यकता है. डीसी ने रजरप्पा दामोदा कोलियरी व दुगदा वाशरी के लिए भूमि सत्यापन की समीक्षा की. बैठक में अपर समाहर्ता के अलावा सीसीएल व बीसीसीएल के पदाधिकारी उपस्थित थे.
गोमिया प्रखंड के मामले को लेकर 20 अगस्त को बैठक : गोमिया प्रखंड में भूमि सत्यापन को लेकर आ रही परेशानी के समाधान के लिए डीसी 20 अगस्त को अंचलाधिकारी व संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसमें समस्याओं के समाधान पर चर्चा होगी. बैठक में सभी पदाधिकारियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement