21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा से पलायन पर रोक संभव: डीडीसी

चंदनकियारी: चंदनकियारी प्रखंड मुख्यालय स्थित बहूद्देश्यीय भवन में मनरेगा को प्रभावी बनाने को लेकर ‘काम मांगो अभियान’ विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी. उपविकास आयुक्त श्रीराम तिवारी ने कहा कि मनरेगा योजना को प्रभावी बनाकर ग्रामीणों को गांव में सहज तरीके से रोजगार उपलब्ध हो सकता है़. इसके लिए पंचायतों के मुखिया एवं प्रखंड विकास […]

चंदनकियारी: चंदनकियारी प्रखंड मुख्यालय स्थित बहूद्देश्यीय भवन में मनरेगा को प्रभावी बनाने को लेकर ‘काम मांगो अभियान’ विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी. उपविकास आयुक्त श्रीराम तिवारी ने कहा कि मनरेगा योजना को प्रभावी बनाकर ग्रामीणों को गांव में सहज तरीके से रोजगार उपलब्ध हो सकता है़. इसके लिए पंचायतों के मुखिया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी का योजना चयन एवं क्रियान्वयन में सहयोग जरूरी है़

योजनाओं के कार्यान्वयन पर फोकस : प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सह डीपीएलआर के निदेशक बी माहेश्वरी ने पंचायतों में अधिकाधिक योजनाओं के कार्यान्वयन पर बल दिया. मनरेगा लोकपाल काशीनाथ चटर्जी ने कहा कि मनरेगा को प्रभावी बनाने को लेकर मजदूरों को प्रोत्साहित करना होगा. सहज तरीके से इलेक्ट्रोनिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम के तहत भुगतान प्रक्रिया को प्रभावी बनाने एवं ग्राम सभा के माध्यम से अत्यधिक योजनाओं के चयन एवं कार्यान्वयन कराने पर बल दिया़

मौके पर थे मौजूद : इससे पूर्व कार्यशाला का उद्घाटन उपविकास आयुक्त श्रीराम तिवारी, वरीय पदाधिकारी बी माहेश्वरी, नोडल पदाधिकारी पंकज दुबे, प्रमुख पद्मा देवी, उपप्रमुख प्रयाग सिंह, बीडीओ मिथिलेश चौधरी व सीओ जयप्रकाश करमाली ने संयुक्त रूप से किया़ मौके पर कई पंचायतों के मुखिया, समिति सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी मनरेगा कार्यशाला से संबंधित विचार व्यक्त किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें