7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार करोड़ से बनेंगे चार बैरक

पुलिस लाइन. जिला के पुलिस कर्मियों की आवासीय समस्या होगी दूर जिले में पदस्थापित पुलिस कर्मियों की आवासीय समस्या कुछ ही माह में दूर हो जायेगी. पुलिस मुख्यालय से समस्या दूर करने के लिए करोड़ों रुपये का फंड निर्गत किया गया है. बोकारो : बीएसएल के आवासों पर कब्जा जमाये पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन […]

पुलिस लाइन. जिला के पुलिस कर्मियों की आवासीय समस्या होगी दूर

जिले में पदस्थापित पुलिस कर्मियों की आवासीय समस्या कुछ ही माह में दूर हो जायेगी. पुलिस मुख्यालय से समस्या दूर करने के लिए करोड़ों रुपये का फंड निर्गत किया गया है.
बोकारो : बीएसएल के आवासों पर कब्जा जमाये पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन स्थित विभागीय आवास या बैरक में शिफ्ट करना पड़ेगा. आठ करोड़ से पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के लिए आठ मंजिला व तीन मंजिला चार भवन बन कर पुलिस लाइन में तैयार हो चुके हैं. अब 275 पुलिस कर्मियों के लिए सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन के मैदान में 3.80 करोड़ रुपये से चार बैरक बनाये जायेंगे. इसमें 225 पुरुष सिपाहियों के लिए तीन बैरक और 50 महिला सिपाहियों के लिए एक बैरक होगा. बैरक निर्माण के लिए पुलिस मुख्यालय ने फंड भी रिलीज कर दिया है.
जमीन की हो चुकी है नापी : बैरक निर्माण के लिए चिह्नित कर भूमि की मापी भी हो गयी है. एक सप्ताह के अंदर भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. फिलहाल जिले में 1963 पुलिस कर्मी पदस्थापित हैं. इसमें 73 महिलाएं हैं. पुलिस कर्मियों की संख्या के अनुपात से फिलहाल आवासीय सुविधा नहीं है. थाना में पदस्थापित पुलिस कर्मी वहां बने बैरक व आवास में रहते हैं. पुलिस लाइन में पदस्थापित पुलिस कर्मियों के सामने विकट आवासीय समस्या है. पुलिस लाइन के मेजर के अनुसार, फिलहाल 200 सिपाही के रहने के लिए पुलिस लाइन में बैरक है. अभी 400 सिपाहियों के लिए बैरक की आवश्यकता है. नये बैरक के निर्माण के बाद पुलिस कर्मियों को आवासीय समस्या से मुक्ति दिलायी जा सकेगी.
40 लाख से बन रहा है शस्त्रागार : मुख्यालय के आदेश पर सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन में 40 लाख रुपये की लागत से नया मैगजीन हाउस (शस्त्रागार) पुराने मैगजीन हाउस के बगल में बनाया जा रहा है. पुराना मैगजीन हाउस जर्जर अवस्था में है. बरसात के दिन में यहां पानी टपकता है. इसके कारण शस्त्र को सुरक्षित तरीके से रखने में कठिनाई होती है. नया मैगजीन हाउस बनाने का काम आधा पूरा हो चुका है. अगले छह माह में नया दो मंजिला मैगजीन हाउस बन कर तैयार हो जाने की संभावना है. सरकार के आदेश के बाद मैगजीन हाउस में महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है. महिलाओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दो मंजिला नये मैगजीन हाउस में नौ कमरे, बाथरूम, किचन व शौचालय की भी पर्याप्त व्यवस्था होगी.
महिला व पुरुष सिपाहियों के लिए बनेगा अलग-अलग बैरक
जिले में पदस्थापित पुलिस कर्मियों की आवासीय समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने लगभग चार करोड़ की राशि स्वीकृत की है. इससे पुलिस लाइन में चार बैरक का निर्माण कराया जायेगा. जल्द ही पुलिस कर्मियों की आवासीय समस्या दूर कर दी जायेगी. जिले में पदस्थापित सभी पुलिस कर्मियों बीएसएल के आवास से हटा कर पुलिस लाइन में शिफ्ट किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें