भाजपा. चास नगर दक्षिणी की कार्यसमिति की बैठक में बोले सांसद
Advertisement
देश में विकास का है माहौल
भाजपा. चास नगर दक्षिणी की कार्यसमिति की बैठक में बोले सांसद चास : भाजपा सरकार में देश व प्रदेश में विकास का एक बेहतर माहौल बना है. आने वाले दिनों में इसका परिणाम देखने को मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में काफी बदलाव हुआ है. यह बातें धनबाद सांसद पीएन सिंह ने […]
चास : भाजपा सरकार में देश व प्रदेश में विकास का एक बेहतर माहौल बना है. आने वाले दिनों में इसका परिणाम देखने को मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में काफी बदलाव हुआ है. यह बातें धनबाद सांसद पीएन सिंह ने रविवार को भाजपा चास नगर दक्षिणी मंडल की ओर से साईं मंडप चास में आयोजित कार्यसमिति की बैठक में कही. सांसद ने कहा कि मोदी जी के कुशल नेतृत्व के कारण ही पूरी दुनिया में देश का महत्व बढ़ा है. आज सभी देश भारत के साथ समझौता करना चाह रहे हैं. मोदी सरकार ने दो वर्षों में 52 जनहित योजनाओं को सफलता पूर्वक लाया है, ताकि अंतिम पक्ति में खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके. यह अभियान चलाना है.
विपक्ष की भूमिका सही नहीं : विरंची
बोकारो विधायक विंरची नारायण ने कहा कि रघुवर सरकार की कार्यसंस्कृति से विपक्ष घबरा गया है. इसके कारण विस को नहीं चलने दिया जा रहा है. इस कारण जनहित के फैसले नहीं हो पा रहे हैं. विपक्ष की भूमिका जनहित में नहीं है. विपक्ष की भूमिका को आम जनता की अदालत में ले जाने की जरूरत है. केंद्र व राज्य की योजनाओं से जनता लाभान्वित हो रही है.
कार्यकर्ताओं को मिलेगा सम्मान : भाजपा जिलाध्यक्ष जगरनाथ राम ने कहा कि पार्टी में समर्पित कार्यकर्ताओं को मान सम्मान दिलाया जायेगा. राज्य सरकार द्वारा गठित की जाने वाली विभिन्न समितियों में स्थान दिलाया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष धीरज झा व संचालन महामंत्री विक्की राय ने किया. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र महतो, रोहितलाल सिंह, अंबिका ख्वास, धमेंद्र महथा, ललेश सिन्हा, आरती राणा, डॉ रतन केजरीवाल, पूनम देवी, भैया आरएन ओझा, चास नगर उत्तरी मंडल अध्यक्ष पन्नालाल कांदू, मंतोष ठाकुर, राहुल कुमार, केएन सिंह, संतोष श्रीवास्तव, टींकू तापडिया, सुमन राय, वरीय नेता मृत्युंजय शर्मा, राजीव कंठ आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement