मखदुमपुर से ही होंडा बाइक पर सवार दो युवक उनके पीछे आ रहे थे. बारी को-ऑपरेटिव में जब वह गली में घुसे तो बाइक सवार युवकों ने ओवरटेक कर गाड़ी रूकवाया.
युवकों ने गाली-गलौज व धमकी देकर बैग छीनना चाहा. प्रकाश ने जब बैग देने में आनाकानी की, तो बाइक पर पीछे बैठा युवक पिस्तौल की बट से उनके सिर पर वार कर दिया. इससे प्रकाश का सिर जख्मी हो गया. इसके बाद बाइक सवार रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शहर के सभी क्षेत्रों में जांच अभियान चलाया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.