10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस बेवजह किसी को परेशान ना करें

चास थाना. प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोले एसडीपीओ रविवार को चास थाना में पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें जनता के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाने पर जोर दिया गया. चास : चास सदर के पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार सिन्हा ने कहा कि पुलिस प्रशासन की जिम्मेवारी काफी बढ़ गयी है. […]

चास थाना. प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोले एसडीपीओ

रविवार को चास थाना में पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें जनता के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाने पर जोर दिया गया.
चास : चास सदर के पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार सिन्हा ने कहा कि पुलिस प्रशासन की जिम्मेवारी काफी बढ़ गयी है. पुलिस प्रशासन को अपराध नियंत्रण की मुख्य जिम्मेवारी है. इस जिम्मेवारी को सभी को सफलता पूर्वक करना है. इसके लिए सबसे पहले लोगों का दिल जीतने की जरूरत है. इसके बाद ही थाना तक लोग गलत गतिविधियों की जानकारी समय पर देंगे. साथ ही किसी को बेवजह परेशान करने की जरूरत नहीं है. ऐसे भी मानवाधिकार आयोग सक्रिय है. अगर कोई भी काम पुलिस प्रशासन द्वारा गलत कर दिया, तो मानवाधिकार आयोग संज्ञान ले लेगा.
इस बात का ध्यान सभी को रखना होगा. चास थाना प्रभारी कमल किशोर ने कहा कि पुलिस प्रशासन के कार्यों को आज मानवाधिकार आयोग, जेजे बोर्ड
पोक्सो एक्ट सहित अन्य संगठन निगरानी कर रहा है. इसलिए पुलिस अधिकारियों को भी अनुसंधान कार्य में काफी सतर्कता बरतने की जरूरत है. साथ ही इस दौरान महिलाओं के मान सम्मान का भी ध्यान रखना है. अपराध पर काबू लाने के लिए सभी को अपना संपर्क सूत्र को विकसित करना होगा. तभी अपराध पर नियंत्रण पाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें