बोले रजिस्ट्रार. कोर्ट में सुरक्षा में कमी बताने के बजाय उसे बढ़ाने पर ध्यान दें अधिकारी
Advertisement
बयानबाजी न कर गोपनीय तरीके से करें काम
बोले रजिस्ट्रार. कोर्ट में सुरक्षा में कमी बताने के बजाय उसे बढ़ाने पर ध्यान दें अधिकारी बोकारो : बोकारो न्यायालय की सुरक्षा-व्यवस्था के सवाल पर बुधवार को सिविल कोर्ट के रजिस्ट्रार कुशेश्वर सिंकु ने न्यायालय परिसर स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत की. श्री सिंकू ने बताया : जिला प्रशासन को अगर लगता है कि […]
बोकारो : बोकारो न्यायालय की सुरक्षा-व्यवस्था के सवाल पर बुधवार को सिविल कोर्ट के रजिस्ट्रार कुशेश्वर सिंकु ने न्यायालय परिसर स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत की. श्री सिंकू ने बताया : जिला प्रशासन को अगर लगता है कि कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी है, तो इस संबंध में बयान देने के बजाय सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने पर गोपनीय तरीके से काम करे.
कोर्ट की सुरक्षा पुख्ता नहीं है इस संबंध में अखबारों में बयान आने पर आम लोगों के बीच असुरक्षा का माहौल पैदा होता है. इस तरह का बयान देने से अधिकारियों को बचना चाहिए. श्री सिंकु ने बताया कि न्यायालय आम लोगों का है. यहां प्रतिदिन लगभग एक हजार से भी अधिक लोग न्याय के लिए आते हैं. न्यायालय आने वाले सभी लोगों की सुरक्षा की जिम्मेवारी जिला प्रशासन व पुलिस की है.
सुरक्षा के मुद्दे पर किसी अधिकारी ने बात नहीं की : गत कुछ माह में विभिन्न अखबारों में इस तरह का बयान जिला प्रशासन के अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों ने दिया है कि कोर्ट परिसर में सुरक्षा की कमी है. अधिकारियों का इस तरह का गैर जिम्मेदाराना बयान किसी भी सूरत में सही नहीं हो सकता है. सुरक्षा के मुद्दे पर कोई भी पुलिस अधिकारी व जिला प्रशासन के अधिकारी ने सिविल कोेर्ट के अधिकारियों से बातचीत करना भी जरूरी नहीं समझा है. पुलिस अधिकारी आते हैं और बाहर से ही सुरक्षा व्यवस्था का आकलन कर चले जाते हैं. कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था ठोस करने के लिए पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठ कर बात करनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement