बोकारो : राजभाषा व कार्मिक विभाग के प्रधान सचिव निधि खरे ने बुधवार को वीडियो संवाद कर सेवा गारंटी अधिनियम की कार्रवाई की समीक्षा की. इस दौरान सचिव ने कहा : जिले में जनिहत गारंटी योजना की प्रभावी मॉनीटरिंग जरूरी है. इस अधिनियम में अब दो सौ सेवा जोड़ दी गयी है. इसमें 56 सेवा ऑनलाइन है. सचिव ने कहा : इस बात की जिला स्तर पर समीक्षा की जाये कि प्रखंड में जाति, आय,
निवास प्रमाण पत्र व नगर निकायों में जन्म, मृत्यु प्रमाणपत्र कितने दिनों में जारी हो रहा है. जन सूचना केंद्र बोर्ड लगाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही इस संबंध में जागरूक किया जाये कि कौन सा प्रमाण पत्र कितने दिन में उपलब्ध हो जाना चाहिए व इसके लिए आवेदन कहां देना चाहिए. सचिव ने जिला में इसके लिए कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया. वीडियो संवाद में डीडीसी राम लखन प्रसाद गुप्ता, जिला के नोडल पदाधिकारी सह डीटीओ जयदीप तिग्गा आदि उपस्थित थे.