23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएस को 56 स्वर्ण, तीन रजत व एक कांस्य पदक

गुरु तेगबहादुर मेमोरियल हॉल- कतरास में हुई प्रतियोगिता चार आयु वर्ग में बीपीएस का दबदबा बोकारो : 08वीं झारखंड स्टेट रोप स्कीपिंग चैंपियनशिप में बोकारो पब्लिक स्कूल का दबदबा रहा. स्कूल ने 56 स्वर्ण, 03 रजत व 01 कांस्य अपने नाम किया. अंडर 11, अंडर 14, अंडर 17 व अंडर 19 आयु वर्ग में बच्चों […]

गुरु तेगबहादुर मेमोरियल हॉल- कतरास में हुई प्रतियोगिता
चार आयु वर्ग में बीपीएस का दबदबा
बोकारो : 08वीं झारखंड स्टेट रोप स्कीपिंग चैंपियनशिप में बोकारो पब्लिक स्कूल का दबदबा रहा. स्कूल ने 56 स्वर्ण, 03 रजत व 01 कांस्य अपने नाम किया. अंडर 11, अंडर 14, अंडर 17 व अंडर 19 आयु वर्ग में बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता 17 जुलाई को कतरास- धनबाद के गुरु तेगबहादुर मेमोरियल हॉल हुई थी. राज्य के 06 जिला के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. सोमवार को स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सफल बच्चों को सम्मानित किया गया.
ये हैं होनहार
बालक वर्ग : अंडर-11 : 14 स्वर्ण पदक : अमान (क्लास 04) को एक स्वर्ण, क्लास 05 के रोहित दास , तनमय, सुमित रंजन, शिवम कुमार, प्रेम कुमार को दो – दो स्वर्ण व क्लास 05 के रोहित कुमार, मल्लिका अर्जुन व अंकित कुमार को एक – एक स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ. रोहित कुमार ने एक रजत व एक काँस्य पदक भी प्राप्त किया. अंकित कुमार ने एक रजत पदक भी अपने नाम किया.
अंडर – 14 : 17 स्वर्ण पदक : क्लास 07 के ऋषभ को चार, क्लास 09 के प्रियांषु को 05, अनिकेत व कौशल को 04-04 स्वर्ण पदक प्राप्त किया.
अंडर -17 : 14 स्वर्ण पदक : क्लास 10 के समीर सिंह को 06 , नीलकमल को 05 व तौफिक को 03 स्वर्ण मिला. तौफिक ने एक रजत पदक भी अपने नाम किया.
अंडर -19 : 05 स्वर्ण पदक: क्लास 12 के आश्विन को तीन व शाहनवाज खान को दो स्वर्ण पदक मिले.बालिका वर्ग, अंडर-17 आयु : 06 स्वर्ण. क्लास 11 की वैशाली को तीन, क्लास 10 की सुधा को दो, क्लास नौ की स्नेहा को एक स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें