बेरमो थाना में रिव्यू मीटिंग. एसपी ने थानेदारों को दिये कई निर्देश, कहा
बेरमो अनुमंडल के थाना क्षेत्रों में घटित अपराधों के उद्भेदन को ले पुलिस की चुस्ती काम तो आ रही है, पर कई मामलों के उद्भेदन अब भी पुलिस के लिए चुनौती है. बोकारो के पुलिस कप्तान वाइएस रमेश ने इसी आलोक में लंबित मामलों के शीघ्र उद्भेदन के निर्देश दिये हैं. शनिवार को बेरमो थाना में रिव्यू मीटिंग के बाद एसपी ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी.
बेरमो : बोकारो एसपी वाइएस रमेश ने शनिवार को बेरमो थाना परिसर में पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में अपराध अनुसंधान की प्रगति की जानकारी ली तथा लंबित मामलों के शीघ्र उद्भेदन को ले जरूरी निर्देश दिये. साथ ही पुलिस पदाधिकारी से कोयला तस्करी व जुआ अड्डा के संचालन के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रखने का कड़ा निर्देश दिया. बैठक में उन्होंने कथारा जीएम आवास में डकैती, मकोली पेट्रोल पंप में लूट,तुपकाडीह स्थित जेवर दुकान में लूटपाट, नावाडीह की कुछ दुकानों में चोरी की घटना को लेकर उद्भेदन की दिशा में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली.
रिव्यू से बनता है काम का माहौल : एसपी ने कहा कि हर पंद्रह दिन पर बेरमो थाना में रिव्यू मीटिंग निर्धारित है. इसके माघ्यम से अपराधों की समीक्षा के साथ-साथ इस दिशा में हो रही प्रशासनिक कार्रवाई की जानकारी लेना मुख्य उद्देश्य है. इससे काम करने का माहौल बनता है. काम करने वाले अधिकारियों को भी प्रोत्साहित किया जाता है.
जारी रहेगा छापेमारी अभियान : एसपी ने कहा कि बोकारो जिला में किसी कीमत पर कोयला तस्करी व अवैध उत्खनन नहीं चलने दिया जायेगा. पिछले कई दिनों से कोयला तस्करी के खिलाफ सभी थाना क्षेत्रों में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान अभी लगातार जारी रहेगा.
इनकी थी मौजूदगी : मौके पर डीएसपी हेडक्वार्टर सुनील कुमार एवं डीएसपी सुनील कुमार रजवार के साथ बेरमो, चंद्रपुरा, दुग्दा, नावाडीह, गांधीनगर, कथारा, गांधीनगर, बोकारो थर्मल, गोमिया, आइइएल, तेनुघाट, पेक नारायणपुर पिकेट समेत बेरमो अनुमंडल के कई थाना के पुलिस प्रभारी मौजूद थे.
बेरमो अनुमंडल के थाना क्षेत्रों में घटित अपराधों के उद्भेदन को ले पुलिस की चुस्ती काम तो आ रही है, पर कई मामलों के उद्भेदन अब भी पुलिस के लिए चुनौती है. बोकारो के पुलिस कप्तान वाइएस रमेश ने इसी आलोक में लंबित मामलों के शीघ्र उद्भेदन के निर्देश दिये हैं. शनिवार को बेरमो थाना में रिव्यू मीटिंग के बाद एसपी ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी.