Advertisement
वायुसेना बहाली रैली: राज्य में खुल सकता है वायु सेना रिक्रूटमेंट सेंटर
चंदनकियारी: बिहार से झारखंड के अलग हो जाने के बाद झारखंड में भी रिक्रूटमेंट सेंटर खुलने की संभावना है. वायु सेना का उद्देश्य है : सबसे अच्छे को लो, बाकी को प्रेरित करो. इसी तर्ज पर जितने बच्चों को हम ले रहे हैं उनसे शेष बच्चे प्रेरणा लें और भविष्य में सेना में जाने के […]
चंदनकियारी: बिहार से झारखंड के अलग हो जाने के बाद झारखंड में भी रिक्रूटमेंट सेंटर खुलने की संभावना है. वायु सेना का उद्देश्य है : सबसे अच्छे को लो, बाकी को प्रेरित करो. इसी तर्ज पर जितने बच्चों को हम ले रहे हैं उनसे शेष बच्चे प्रेरणा लें और भविष्य में सेना में जाने के लिए प्रयासरत रहें. उक्त बातें भारतीय वायु सेना के एयर वाइस मार्शल ओपी तिवारी ने कही. श्री तिवारी वायु सेना भरती रैली के अंतिम दिन प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. चार दिनों तक दो चरणों में चली इस बहाली रैली में कुल 378 अभ्यर्थियों का चयन हुआ.
…ताकि वंचितों को मौका मिले : वायु सेना के एयर वाइस मार्शल ने कहा कि झारखंड के बच्चों में अपार प्रतिभा है. ऑन-लाइन आवेदन के कारण प्रतिभावान ग्रामीण बच्चे छूट जाते हैं. वायु सेना का उद्देश्य भारत के कोने-कोने से देश सेवा के लिए सेना में भरती करना है. ऑल इंडिया लेवल पर 75 प्रतिशत अंक पर भरती होती है. इसमें 60-70 प्रतिशत अंक वाले शामिल नहीं हो पाते हैं. हमारा उद्देश्य इन्हें भी योग्यतानुसार मौका देना है. उन्होंने कहा : सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को मौका देने के लिए ही रैली का आयोजन करते हैं. उन्होंने कहा कि चंदनकियारी में प्रशासन एवं मंत्री अमर कुमार बाउरी का उम्मीद से ज्यादा सहयोग मिला. इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं. उन्होंने एयर फोर्स के अधिकारियों को एवं चयनित अभ्यार्थियों प्रेरित किया.
सम्मानित हुए अधिकारी : दिल्ली मुख्यालय से आये एयर वाइस मार्शल ने रैली स्थल का दौरा किया. मौके पर झारखंड सरकार के भू-राजस्व मंत्री ने उन्हें भगवान बिरसा मुंडा का मोमेंटो दे कर सम्मानित किया. साथ ही वायु सेना के सभी अधिकारियों को मंत्री ने मोमेंटो दे कर सम्मानित किया. सभी प्रशासनिक अधिकारियों को एयर वाइस मार्शल ने सम्मानित किया.
हक की आवाज : बतौर मुख्य अतिथि भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी ने कहा : एयर फोर्स का रिक्रूटमेंट सेंटर बिहार में है. झारखंड अलग होने के बाद हमारा हक तो बनता है कि हमारा अलग सेंटर हो. इससे अधिकाधिक बच्चों को सेना में जाने का मौका मिलेगा. इसके लिए स्थानीय संसद के माध्यम से केंद्र से पहल की जायेगी. मुख्य मंत्री से भी इस संबंध में पहल की जायेगी.
ऐसी रैली हो हर साल : मौके पर आये धनबाद सांसद पीएन सिंह ने मंत्री अमर कुमार की पहल को सराहनीय बताया. कहा : वायु सेना की रैली से 10 जिलों के प्रतिभावान बच्चों को सीधा रोजगार मिलेगा. एेसी रैली प्रति वर्ष आयोजित होनी चाहिए. झारखंड में भी वायु सेना बहाली केंद्र खुलना चाहिए, मैं इसके लिए पूरा प्रयास करूंगा.
अब तक हुआ चयन : दो चरणों में संपन्न बहाली रैली में कुल 378 अभ्यर्थियों का चयन हुआ. पहले दिन 203 तथा दूसरे दिन 175 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. चयनित अभ्यर्थियों को इसी महीना सभी बनारस भेजा जायेगा.
जहां के अभ्यर्थी हुए शामिल : बहाली रैली में बोकारो, जामताड़ा, पाकुड़, लातेहार, रामगढ़, देवघर, दुमका, साहेबगंज, गोड्डा व धनबाद दस जिलों के अभ्यर्थी शामिल हुए.
इनका हुआ सम्मान : बहाली रैली के समापन के मौके पर वायु सेना अधिकारियों में पिनाकी बनर्जी, अनिल अशोक बैदर्गी व वंग कमांडर को झारखंड का सांस्कृतिक प्रतीक दिया गया. वायु सेना की ओर से डीआरडीए निदेशक संदीप कुमार, डीएसपी अरविंद कुमार, सीओ चंदनकियारी डॉ प्रमोद राम, एलडीसी कृष्ण कुमार, मंत्री के आप्त सचिव सुशांतो मुखर्जी आदि को सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement