13 जुलाई को तय हो चुकी लड़की थी शादी, बंट चुका था कार्ड
Advertisement
ग्रामीणों ने करायी प्रेमी जोड़े की शादी
13 जुलाई को तय हो चुकी लड़की थी शादी, बंट चुका था कार्ड विवाह का विरोध कर प्रेमी के घर चली गयी प्रेमिका, तब हुआ मामले का खुलासा कसमार : भस्की पंचायत के टोंडरा गांव में गुरुवार को ग्रामीणों ने एक प्रेमी युगल की शादी करायी़ दोनों एक ही गांव के हैं. टोंडरा निवासी फेकन […]
विवाह का विरोध कर प्रेमी के घर चली गयी प्रेमिका, तब हुआ मामले का खुलासा
कसमार : भस्की पंचायत के टोंडरा गांव में गुरुवार को ग्रामीणों ने एक प्रेमी युगल की शादी करायी़ दोनों एक ही गांव के हैं. टोंडरा निवासी फेकन महतो की 22 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार महतो व सोदाय महतो की 20 वर्षीय पुत्री मनिता कुमारी के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था़ इस बात से अनजान मनिता के घरवालों ने उसकी शादी कसमार प्रखंड के कुरको गांव में तय कर दी़ 13 जुलाई को शादी होने वाली थी़ रंजीत इसकी जानकारी मिलने पर मनिता का जहां रिश्ता तय हुआ था, पहुंचा और सब कुछ बता दिया़ मनिता ने भी फोन कर बता कहा कि वह किसी और से प्यार करती है़
गुरुवार को मनिता अपने प्रेमी के घर चली गयी. मामला उजागर होने के बाद इसे पंचायत में ले जाया गया़ पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों की उपस्थिति में दिन भर चली बैठक में अंतत: दोनों के परिजन विवाह के लिए तैयार हो गये़ टोंडरा के शिव मंदिर के बाहर खुले मैदान में शाम को सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में दोनों को
परिणय सूत्र में बांध दिया गया़
विवाह होते हुए प्रेमी अपनी दुल्हन को बाइक पर बैठा कर अपने घर चला गया. मौके पर कसमार के जिप सदस्य जगदीश महतो, स्थानीय मुखिया सुनीता कुमारी, उपमुखिया हीरालाल महतो, पंसस प्रतिनिधि शिवनाथ मुर्मू, सामाजिक कार्यकर्ता जब्बार अंसारी, अभिविलास भगत, जीतलाल महतो, प्रफुल्ल महतो, नरेश ठाकुर, असगर अंसारी, मनोज महतो, भुवनेश्वर महतो, लालधन टुडू, रिगन घासी, भोला सोरेन, मदन करमाली आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement